आगरा एटीएम प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही ,मुठभेड़ में तीन बदमाश धराशायी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

आगरा एटीएम प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही ,मुठभेड़ में तीन बदमाश धराशायी

आगरा एटीएम प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही ,मुठभेड़ में तीन बदमाश धराशायी


जनपद आगरा:-ताजनगरी में 23 दिसंबर 2021 की रात को कलाल खेरिया में स्थित इंडीकैश, एटीएम को उखाड़कर बदमाश अपनी गाड़ी में लेकर फरार हो गए थे, एटीएम में 8.20 लाख रुपए का कैश था,पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू की और पास के क्षेत्रों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

 मुखबिर द्वारा सुबह पुलिस को सूचना मिली कि इंडीकैश एटीएम को लूटने वाले ताजगंज क्षेत्र में हैं, इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस ने भी फायरिंग की, इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दो और बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। इसमें से हरियाणा के नूह नगीना निवासी जाहुल के पैर में गोली लगी है और नूह के नलहड़ निवासी सद्दाम और फिरोजपुर के कोलगाम निवासी नासिर को अरेस्ट किया गया है।5.26 लाख रुपये इनसे बरामद किए गए हैं , दो बदमाश मौके से फरार हो गए
पुलिस ने बदमाशों से एटीएम को लादकर ले गए गाड़ी भी बरामद कर ली है, जबकि नलहड़ निवासी अतहर और कोलगाम निवासी जमील उर्फ मुरली अभी फरार हैं।

video

Pages