प्रदेश की होनहार छात्रा का कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन नहीं होने से प्रदेश की जनता में भारी रोष
राजस्थान:-राजगढ़ अलवर कबड्डी खिलाड़ी के चयन के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया प्रकाश भाबला दुब्बी ने बताया कि हींडोली विधानसभा जिला बूंदी के ग्राम डोला की खजूरी गांव की कबड्डी खिलाड़ी पिस्ता मीणा जो कि चार बार प्रदेश स्तरीय पांच बार जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट खेलकर बूंदी जिले का राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है और प्रतिभावना खिलाड़ी है लेकिन खेल से जुड़े चयनकर्ताओं ने इस ग्रामीण प्रतिभा का टीम में चयन नहीं करके इस प्रतिभा का गला घोट दिया है हाल ही में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जो कि करौली जिले में हुई थी जिसमें राजकीय महाविद्यालय बूंदी की तरफ से खेलते हुए पिस्ता मीना ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी समस्त टूर्नामेंट कर्ताओं ने वह जनता ने प्रशंसा की और पिस्ता मीना के खेल के प्रदर्शन को देखकर स्थानीय प्रशासन ने पिस्ता से कहा कि आपका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हो गया है लेकिन उसके बाद चयनकर्ताओं ने पिस्ता मीना को फोन पर सूचना दी कि आप के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी का चयन हो गया है पिस्ता मीना को यह पता लगने पर उन्होंने इसका विरोध किया जिस खिलाड़ी का चयन हुआ है जो चयनकर्ताओं द्वारा अपने निजी रिश्तेदार की लड़की का चयन किया है जिससे समस्त प्रदेश की जनता को पता लगने पर गलत चयन करने की वजह से जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है और पिस्ता मीना का राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में चयन करने की मांग कर रहे हैं चयन कर्ताओ ने पिस्ता मीना की जगह जिस जूनियर खिलाड़ी का गलत चयन किया है और चयनकर्ताओं ने गलत चयन करके भविष्य की प्रतिभा का गला घोट दिया है जो बिल्कुल न्यायोचित नहीं है इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई हो और पिस्ता मीना का राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता टीम में चयन किया जाए इस मौके पर प्रकाश भाबला, गणधारी डाबला, सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश अलेई , सरपंच प्रतिनिधि पलवा कालूराम मीना, सीताराम अनावडा, सुनिल भाकरी, जैयन अनावडा , खेमराज मीना नागल , महेश दुब्बी जगदीश अलेई, रामकेश मीणा सर्व समाज हेल्प टीम के सदस्य आदि सदस्य उपस्थित थे