मॉडलों में किये गये नवप्रवर्तक प्रयासों को सराहा,जिला विज्ञान क्लब ने आयोजित किया कार्यक्रम
ललितपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब ललितपुर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सच्चिदानंद यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला विज्ञान क्लब ललितपुर की समन्वयक अर्पिता जैन द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मॉडलों के अवलोकन एवं निर्णय हेतु निर्णायक समिति में, रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डा.अनुराधा, नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय से असिस्टेंट ऑफिसर डा.बलराम द्विवेदी, डा.विनोद कुमार मौजूद रहे। अतिथियों एवं विभिन्न निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में रखे गए मॉडलों का गहनता से अवलोकन किया गया और नवप्रवर्तकों के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी। मुख्य अतिथि सच्चिदानंद यादव द्वारा इस अवसर पर कहा की किसी भी समस्या को जब हम अपने दैनिक जीवन में देखते हैं तो हमें उस समस्या को समस्या ना मानते हुए एक अवसर के रूप में देखना चाहिए और उस समस्या का निदान करने की कोशिश करनी चाहिए यदि हम सार्थक कोशिश करते हैं तो जो भी हल उस समस्या का हमें प्राप्त होता है। उसे ही हम इनोवेशन या नवप्रवर्तन के नाम से जानते हैं। उन्होंने विभिन्न दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए नवप्रवर्तकों का हौसला विभिन्न ओजस्वी कविताओं के माध्यम से बढाया। जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर ने नव प्रवर्तकों के मॉडलों की प्रशंसा करते हुए कहा निश्चित ही इस प्रकार के अद्भुत मॉडल यदि प्रत्येक जनमानस द्वारा सोचकर बनाए जाएं तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा बुंदेलखंड क्षेत्र विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अग्रणी स्थान प्राप्त कर लेगा। इस दौरान आशीष तिवारी, रवि पंचराम नगर, शिवम पटेल कलोथरा, सोबरन सिंह राजपूत, मुकुंदीलाल बमोरी, हरचरण करमई, जयहिंद सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, आशीष पटेल महरौनी, हरिओम पटेल महरौनी सहित लगभग 30 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति एवं प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल द्वारा उक्त प्रदर्शनी में श्रेष्ठ मॉडलों का चयन किया गया और प्रथम पुरस्कार के रुप में 5000 की नगद धनराशि शिवम पटेल को द्वितीय पुरस्कार के रुप में 3000 रुपए की धनराशि हरचरण को तृतीय पुरस्कार के रुप में रुपए 2000 मयंक पुरोहित को नगद दिये गए। सांत्वना पुरस्कार के रुप तीन प्रतिभागियों को एक हजार रुपये की धनराशि अवधेश प्रताप सिंह, जय हिंद सिंह, सोबरन सिंह राजपूत को प्रदान की गई। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम मलिक एवं राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर के प्रधानाचार्य अरुण बाबू शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला विज्ञान क्लब सह समन्वयक राहुल जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला विज्ञान क्लब कोषाध्यक्ष प्रियंका गौरव ने व आभार समन्वयक अर्पिता जैन ने व्यक्त किया।