चौकी की सरपरस्ती में निकलते हैं नो एंट्री में ट्रक
आगरा संवाददाता । थाना हरी पर्वत के अंतर्गत विजय नगर चौकी पुलिस की सरपरस्ती में नो एंट्री ओं में ट्रकों को निकालने का कार्य गांधीनगर से किया जाता है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर की पुलिस चीता मोबाइल पर घूमती है जो नो एंट्री में ट्रकों को विजय नगर होते हुए गांधीनगर से निकालने का कार्य कराती है। प्रति ट्रक 400 से लेकर 500 रुपए लिए जाते हैं।
इस संबंध में कुछ दुकानदारों का कहना है कि जल्दी ही क्षेत्रीय पार्षद के अलावा गांधीनगर में निवास कर रहे विधायक जी को भी अवगत कराएंगे। जिससे नो एंट्री में निकलने वाले ट्रकों से जाम की समस्या वह कोई जनहानि ना हो जाए देखने वाली बात यह है कि इस और कब थाना पुलिस वह सीओ हरी पर्वत मामले को संज्ञान में लेते हुए कब नो एंट्री में निकलने वाले ट्रकों पर अंकुश लगाते हुए संबंधित पुलिस पर कब तक कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।