ओ.टी.पी एकेडमी आगरा का स्टूडेंट "गौरव गॉड" फिल्म इंडस्ट्री में सितारा बनकर चमका - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

ओ.टी.पी एकेडमी आगरा का स्टूडेंट "गौरव गॉड" फिल्म इंडस्ट्री में सितारा बनकर चमका

ओ.टी.पी एकेडमी आगरा का स्टूडेंट "गौरव गॉड" फिल्म इंडस्ट्री में सितारा बनकर चमका 

 आगरा ओ.टी.पी एकेडमी धनौली आगरा से एक्टिंग सीख रहे गौरव गॉड फिलहाल में अभी मुंबई से एक मूवी कर के अपने आगरा का नाम रोशन किया है मूवी का नाम "मुंबई टू आगरा" है जिसमें गौरव ने हास्य कलाकार पांडे का लीड कैरेक्टर किया है, गौरव गॉड बताते हैं कि यह मेरी पहली फिल्म है जिसमें मुझे हास्य कलाकार का लीड रोल मिला है मैं अपने दिल से सुजल खान सर को शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे अपनी फिल्म में चांस दिया, गौरव बताते हैं की मैंने पहले विराट फिल्म प्रोडक्शन से एक्टिंग सीखी फिर उसके बाद मैने ओ.टी.पी एकेडमी यासीन खान सर के पास सीखी ,मैं यासीन सर का भी धन्यवाद करता हूं उन्होंने मुझे इतना काबिल बनाया कि मैं एक बड़ी मूवी में काम कर सकूं, मैं एक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करता हूं,मैं एक स्टूडेंट हूं, मैं शांति देवी जूनियर इंटर कॉलेज से अपनी पढ़ाई कंप्लीट कर रहा हूं, मेरे अंदर बचपन से ही एक्टिंग करने का जुनून था तो मैंने एक्टिंग सीखी और मैं आज इस मुकाम पर हूं कि आज मैंने एक बड़ी मूवी साइन की और उसमें एक हास्य कलाकार का लीड रोल किया, सुजैन खान जी के दोस्त "डायरेक्टर भूपेंदर सिंह जी "ने मुझे अपनी तीन फिल्मों में साइन किया है मैं जल्द ही उनकी तीन फिल्मों में नजर आने वाला हूं,मैं सुजैन खान सर का बार बार शुक्रिया अदा करता हूं और में उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक आने में साथ  दिया।

video

Pages