जमीनी रंजिश में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
आगरा। ताजनगरी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। थाना डौकी क्षेत्र में यमुना के घाट पर युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। युवक की हत्या के पीछे जमीनी रंजिश बताई गई है। सूचना पर सीओ फतेहाबाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना डौकी क्षेत्र के गांव बरौली गुर्जर खादर के रहने वाले 28 वर्षीय छत्रपाल पुत्र ब्रह्मजीत यमुना किनारे रसूलाबाद घाट पर अपने खेतों पर काम कर रहा था, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उसे घेरकर गोली मार दी। गोली लगने से छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा गया।