आगरा पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का हुआ जोरदार स्वागत - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 3 अप्रैल 2022

आगरा पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का हुआ जोरदार स्वागत

आगरा पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का हुआ जोरदार स्वागत

जनपद आगरा:-जिले की दक्षिण विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए योगेंद्र उपाध्‍याय को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नई सरकार में अहम जिम्‍मेदारियां दी हैं। उन्‍हें उच्‍च शिक्षा के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है।

योगी सरकार के कैबिनेट में उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के रूप में जगह बनाने वाले योगेंद्र उपाध्याय तीन अप्रैल को अपने गृह जनपद आगरा में आए और उनके प्रथमबार आगमन पर जिले में उनके स्वागत की जबदरस्त तैयारी की गई, जगह-जगह स्वागत द्वार और मंच बनाए गए। शहरभर में होर्डिंग लगाए गए । उनका स्वागत कार्यक्रम कई घंटे तक चला ,क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं एंव भाजपा के नेताओं ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर एंव फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया गया ।

तीन अप्रैल रविवार को आगरा शहर के भगीरथ एवं कैबिनेट मंत्री (उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी) योगेंद्र उपाध्याय का आगरा में जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक योगेंद्र उपाध्याय के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम बार आगरा आगमन पर समर्थक और संगठन के कार्यकर्ता अति उत्साहित दिखे ।

video

Pages