क्षत्रिय महासभा की ओर से : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई
संवाददाता, सलीम शेरवानी-
खेरागढ /आगरा। क्षत्रिय महासभा की ओर से खेरागढ में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चन्द्र जी की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षक मनमोहक झांकियां निकाली गईं, जिन्होंने लोगों को आकर्षित किया। वहीं शोभायात्रा के दौरान क्षत्रिय समाज के सैकड़ो सम्मानित व्यक्तियों एवं युवा वर्ग द्वारा अहम भूमिका निभाई। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर कस्बे के सभ्रांत और मुअज़्ज़िज लोगों ने खेरागढ के भाईचारे, आपस का प्रेम और एक दूसरे की भावनाओं, जज़्बातों की कद्र करते हुए एक बेहतरीन मिसाल पेश की। इसके दौरान पुष्प वर्षा एवं जलपान कराकर इज्ज़त अफ़ज़ाई करते हुए स्वागत किया। ये नज़ारा देख लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा।शोभायात्रा के दौरान लोग, युवा खुशी के साथ शोभायात्रा का वीडियो बनाते नज़र आये। शोभायात्रा के समापन के पश्चात क्षत्रिय सभा के संरक्षण मण्डल अमर सिंह भगत, बच्चू सिंह सिकरवार, नेत्रपाल तोमर, केदार सिंह, ओमवीर सिकरवार, राजकुमार तोमर एवं पदाधिकारियों द्वारा आये हुये सभी आगुन्तको का दिली एतराम किया गया और साथ ही अभिनदंन एवं स्वागत किया गया। इस शानदार मौके पर मुख्य अतिथि दिगंबर सिंह धाकरे वरिष्ठ नेता बीजेपी,
विशिष्ट अतिथि हरी सिंह तोमर, रामनाथ सिकरवार पूर्व विधायक प्रत्याशी, जोगेन्द्र सिंह परमार (एडवोकेट) पूर्व जिलाध्यक्ष क्षत्रिय सभा आगरा, मानवेन्द्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा क्षत्रिय सभा खेरागढ के तहसील अध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार, महामंत्री धर्मेंद्र सिकरवार, ब्लॉक अध्यक्ष रामेन्द्र सिकरवार, ब्लॉक अध्यक्ष हरिभान सिंह परमार, नगर अध्यक्ष श्यामू सिकरवार, संयोजक लोकेश सिकरवार फौजी, उपाध्यक्ष संजू सिकरवार, सचिव अनिल सिकरवार, सचिव महीपाल परमार फौजी, संगठन मंत्री मनोज सिकरवार, सचिव अनिल सिकरवार फौजी, कौशलेंद्र सिंह परमार, दीपेंद्र सिंह परमार आदि का मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर प्रोत्साहित कर सम्मानित किया। वहीं खेरागढ कस्बे के भाईचारा का पैगाम देते हुए, सर्व समाज के सभ्रांत लोगों द्वारा स्वागत कर अभिनंदन किया गया। वहीं शोभयात्रा के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मुस्तेद रहा। पुलिस आने जाने वालों की सहूलियत के लिए व्यवस्था संभालते हुए नज़र आए।