तहसील समाधान दिवस में एडीएम राजस्व ने सुनी : फरियादियों की शिकायतें :
संवाददाता, सलीम शेरवानी-
खेरागढ / आगरा। खेरागढ स्थित तहसील सभागार पर संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया, तहसील समाधान दिवस एडीएम राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वहीं उन्होंने सभी फरियादियों की शिकायतें सुनी। जिसमें अवैध कब्ज़ा, राजस्व, चक रोड, पानी की किल्लत, विद्युत विभाग एवं राशन से संबंधित शिकायतें आईं। संपूर्ण समाधान दिवस में 70 शिकायतें आईं, जिनमें से 15 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम राजस्व यशोवर्धन श्रीवास्तव ने समाधान दिवस की शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए। इस दौरान समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी महेश कुमार सहित सभी विभागों से संबंधित तहसील स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।