लम्पी रोग से गौवंश के बचाव हेतु : निशुल्क कैम्प लगाकर दवा का किया वितरण
संवाददाता, सलीम शेरवानी-
खेरागढ / आगरा। खेरागढ के कागारौल क्षेत्र के ग्राम औरंगपुर में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय वीर चंद्रपाल की अध्यक्षता में लम्पी रोग गौवंश के बचाव एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें गौवंश में फैल रही बीमारी के बचाव पर प्रकाश डाला गया। एवं गौपालकों को होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण किया गया। कैम्प का संचालन पशु चिकित्सा अधिकारी अकोला डॉ. सुदीप कुमार एवं डॉ.सीपी शर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी कागारौल द्वारा आयोजित किया एवं यश वी केन संस्था आगरा द्वारा सहयोग किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान एवं रामलखन नेताजी द्वारा साफा बांधकर डाक्टरों का सम्मान किया गया। निशुल्क कैम्प में 70 गौवंश पशुओं को दवा दी एवं पशुपालकों को दवा का वितरण किया गया।