नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर दादाजी महाराज ने शोक जताया
आगरा.राधास्वामी मत के आचार्य दादाजी महाराज प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर पूर्व कुलपति आगरा विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने जो समाज सेवा के कार्य किए उनसे न केवल प्रदेश वरन संपूर्ण देश को एक नवीन दिशा प्राप्त हुई.वह एक कुशल प्रशासक, कुशल वक्ता और व्यवहार कुशल एवं सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके निधन से मुझे जो व्यक्तिगत क्षति हुई है उसकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता. मैं हजूर राधास्वामी दयाल से प्रार्थना करता हूं कि शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
दादाजी महाराज
प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर अध्यक्ष, राधा स्वामी सत्संग पूर्व कुलपति