लंपी वायरस पर काबू पाने के लिए संस्था ने विधायक डॉ धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पशुपालन विभाग को दो लाख की औषधियां भेंट की - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022

लंपी वायरस पर काबू पाने के लिए संस्था ने विधायक डॉ धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पशुपालन विभाग को दो लाख की औषधियां भेंट की

*लंपी वायरस पर काबू पाने के लिए संस्था ने विधायक डॉ धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पशुपालन विभाग को दो लाख की औषधियां भेंट की

 आगरा- इन दिनों उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यो में लंपी वायरस से गायों की मौत हो रही है।जिसे लेकर प्रदेश की सरकार व पशु विभाग काफी चिंतित नजर आ रहा है। वहीं आगरा जनपद के एत्मादपुर क्षेत्र में भी स्थिति को देखते हुए पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है। संक्रमित गायों को अन्य पशुओं से अलग रखने और उनके आवागमन को प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिए  है। इधर गोवंश को बचाने के लिए  एत्मादपुर विधायक डा धर्मपाल  सहित सामाजिक संस्था भी प्रयासरत हैं। आगरा जिले के एत्मादपुर तहसील में गोवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज के प्रभावी रोकथाम के लिए सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने दो लाख की औषधियां पशुपालन विभाग को गुरुवार को फिरोजाबाद रोड स्थित राष्ट्रदीप होटल में विधायक डॉ धर्मपाल व संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव गौतम सेठ के समक्ष भेंट की गई। 
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजयवीर चन्द्रयार व डिप्टी सीवीओ ने रूपरेखा प्रस्तुत की।
बताया कि 6 टीम गठित कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गोवंश के टीकाकरण, दवा,वैक्सीन व परीक्षण आदि चिकित्सकों के पैनल में कार्य करेंगी 6 डॉक्टरों के साथ अन्य डॉक्टरों व स्टाफ की टीम क्षेत्र में दौरा कर लंपी वायरस संक्रमित गायों का उपचार करेंगे। 
संस्था द्वारा करीब 21 तरह की पशु औषधि भेंट की गई है।
इस मौके पर पशुपालन विभाग के अतिरिक्त क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व आदि लोग मौजूद रहे।

video

Pages