सामान नहीं हमेशा साख बिकती है- सन्त विजय कौशल - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

सामान नहीं हमेशा साख बिकती है- सन्त विजय कौशल

सामान नहीं हमेशा साख बिकती है- सन्त विजय कौशल


आगरा। सिकन्दरा बोदला रोड स्थित आरके मार्केटिंग के इलेक्ट्रोनिक उत्पादों के नए प्रतिष्ठान का शुभारम्भ करते हुए सोमवार को यहां संत विजय कौशल महाराज ने कहा कि सामान नहीं हमेशा साख बिकती है। ठीक वैसे ही जैसे धोखे को नहीं बल्कि सत्य को ईश्वर मिलता है। व्यापार में दूसरों को देखकर नहीं अपनी गति से चलिए तो सफलता अवश्य मिलेगी।  
श्रीराम व माता सीता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्होंने आरके मार्केटिंग के इलेक्ट्रोनिक उत्पादों के नए प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया। आरके मार्केटिंग के निदेशक राकेश कुमार अग्रवाल, राहुल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फेवर कम्पनी का भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्लेटिनम स्टोर अब आगरा में भी है। फ्रीजर की होटल इंडस्ट्री की पूरी रेंज में आइस क्यू मशीन, वाइनव बार, विजी कोलर शामिल है। वाशिंग मशीन की भी सबसे बड़ी रेंज उपलब्ध है। दीपावली तक सभी ग्राहकों के लिए चार से साढ़े चार हजार तक का गिफ्ट आफर भी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया, एलजी कम्पनी के आरएम नरेन्द्र गम्भीर, हिटेची के इंडिया हेड संजीव अग्रवाल, टीसीरीज के इंडिया हेड एएन सहगल, वोल्टास के बीएम आशीष सिन्हा, केल्विनेटर के एजीएम तिलक डींगरा, अमरचंद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सौरभ सिंघल, अजय गर्ग, कमलनयन फतेहपुरिया आदि उपस्थित थे।

video

Pages