शाहगंज के आर मधुराज अस्पताल में लगी आग ,कई मरीज भी भर्ती थे अस्पताल में - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

शाहगंज के आर मधुराज अस्पताल में लगी आग ,कई मरीज भी भर्ती थे अस्पताल में

शाहगंज के आर मधुराज अस्पताल में लगी आग ,कई मरीज भी भर्ती थे अस्पताल में

आगरा:-दशहरे के दिन की सुबह ताजनगरी वासियों के लिए एक बुरी खबर लेकर आई थाना शाहगंज के नरीपुरा स्थित आर मधुराज हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी अभी तक आशंका जताई जा रही है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है.लोगों की मानें तो देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने अस्पताल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया पूरे अस्पताल में धुंए का गुबार नज़र आ रहा था । अस्पताल में मरीज भी भर्ती थे तो वहीं ऊपर की मंज़िल में डॉक्टर का परिवार सो रहा था । आग लगने के बाद मरीज तो आनन-फानन में बाहर निकल आए लेकिन ऊपर सो रहा डॉक्टर का परिवार धुंए के गुबार में फंस गया । आग और धुएं में फंसे 4 लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया ।हादसे के बाद हॉस्पिटल संचालक डॉ राजन उनकी बेटी सिमरन बेटा ऋषि और तेजवीर आग में फंस गए थे । सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई । 2 लोगों का अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है । अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही एसएसपी मौके पर पहुंच गए । एसएसपी आगरा ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते अस्पताल में आग लगने की आशंका जताई जा रही है लेकिन मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

video

Pages