शहर में बिक रही ओवर रेट शराब ,आबकारी विभाग रहा मूकदर्शक
आबकारी अधिकारियों की सह से लूटे जा रहे हैं आम उपभोक्ता ,आबकारी विभाग पर बरस रही चांदी
चड्डा कम्पनी पर आबकारी विभाग मेहरवान ,खुलेआम शराब की कालाबजारी
आबकारी विभाग के अधिकारियों के आशीर्वाद से दिन भर बिकती है ओवर रेट शराब
गाज़ियाबाद शहर में शराब बेचने की कम्पनी है चड्डा ,सरकारी शराब की दुकानों को बना दिया लूट का अड्डा
आबकारी अधिकारियों के संरक्षण में सेल्समैन दबंगई से बेचते हैं ओवर रेट शराब
गाज़ियाबाद:-जिले में आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार मिलकर खरीदारों को लूटने का काम खुलेआम चल रहा है मानकों को दर किनार कर जिले में खुलेआम तय रेट से ज्यादा शराब बीयर बेची जा रही है नियमानुसार सभी शराब की दुकानों पर बिलिंग मशीन तक नहीं लगी है यदि दुकानदार से बिल मांगते हैं तो दुकानदार बहस करने लगते हैं गाली गलौज की जाती है जबकि हर दुकान में बिलिंग मशीन और रेट लिस्ट होना जरूरी है अगर ऐसा होगा तो ओवर रेट नहीं बेच पाएंगे दुकानदार मिली जानकारी के अनुसार कई बार आबकारी विभाग से शिकायत की गई लेकिन न कोई कार्यवाही हुई और ना ही ओवर रेटिंग रुकी है ।
सूत्रों की माने तो आबकारी विभाग की मिलीभगत से गाज़ियाबाद शहर में ओवर रेट के काले कारोबार का खेल जोरों पर चल रहा है इस शहर में अधिकांश दुकानें चड्डा कम्पनी की है लेकिन इस कम्पनी के अलावा अन्य कम्पनी भी इसी तरह ओवर रेट का काला कारोबार कर रही है ।
शहर में शराब को सरकारी रेट पर न बेचकर ओवर रेट बेचा रहा है यह कार्य शराब दुकान मालिक आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से खुलेआम कर रहे हैं जिसकी बजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहकों के बीच दुकानों पर झगड़े होते रहते हैं ।
जानकारी के मुताबिक अंग्रेजी हो या देशी शराब या फिर बीयर सभी दुकानों पर प्रिंट रेट से दस या बीस रुपये अधिक पर बेचा जा रहा है ।वहीं लगातार शराब की मिल रही शिकायत के बाबजूद पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक ठेके से भरी भरकम मंथली प्राप्त होती है ।
इस मंथली के चलते ठेकेदारों को ओवर रेट पर शराब बेचने और देर रात शराब बिक्री करने की छूट मिलती है ।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार चड्डा कम्पनी द्वारा शहर के हर सर्किल के आबकारी अधिकारी को दी जाती है सभी सुविधाएं
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चड्डा कम्पनी द्वारा गाज़ियाबाद शहर के प्रत्येक सर्कल के आबकारी अधिकारी को हर प्रकार की सुविधाएं दी जाती है जिसमें अधिकारी के सभी प्रकार के खर्चे को चड्डा कम्पनी भुगतान करती है आबकारी अधिकारियों का रहना सहन खाना पीना सभी का इंतजाम इस चड्डा कम्पनी के जीएम द्वारा किया जाता है ,खूब चांदी बटोर रहे हैं आबकारी अधिकारी यहां तक कि यह भी सुनने में आया है कि इस कम्पनी द्वारा नीचे से ऊपर तक सभी जगह पैसा जाता है ,दिनभर ओवर रेट में लूटमार करबा रहे ठेकेदारों के साथ साथ आबकारी विभाग के अधिकारी भी सम्मलित हैं ।
*निजी चैनल के ट्वीट में हुई वीडियो वायरल में खुलेआम ओवर रेट पर शराब की कालाबाजारी
3 सितम्बर को इन निजी चैनल के द्वारा एक ट्वीट किया गया जिसमें वीडियो वायरल हुई यह वायरल वीडियो नोएडा के नगला फेस 2 के ठेकों की बताई जा रही है जिसमें एक ग्राहक सबसे पहले बीयर के ठेके पर जाता है और एक बीयर मांगता है जिसमें सेल्समैन बीयर देता है 130 रुपए लेता है जब ग्राहक कहता है कि 10 रुपए एक बीयर पर क्यों ज्यादा ले रहे हो तो सेल्समैन बोलता है कि हम ठंडी कर रहे हैं आपकी सुबिधा के लिए 10 रुपए ज्यादा ले रहे हैं ,उसके बाद ग्राहक अंग्रेजी शराब के ठेके पर जाता है और एक क्वार्टर की मांग करता है जिसमें सेल्समैन 150 रुपए के क्वार्टर के 160 रूपए लेने की बोलता है तो ग्राहक द्वारा कहा जाता है कि 10 रुपए क्यों ज्यादा ले रहे हो तो सेल्समैन बोलता है कि यहां तो आपको हर ठेके पर 10 रुपए ज्यादा देने होंगे यह सब सुनकर ग्राहक बापस आ जाता है ।इस प्रकार नोएडा में भी आबकारी अधिकारियों के संरक्षण में ग्राहकों से धुआंधार लूट की जा रही है ,इस ओर किसी का ध्यान नहीं है सभी मूकदर्शक बने हुए हैं ।
ओवर रेट के साथ साथ ओवर समय भी खुलती हैं शराब की दुकानें
अधिकांश दुकानें गाज़ियाबाद शहर में कुछ दुकानें नोएडा शहर में है जो ओवर समय भी खुलती हैं सरकार की मंशा के अनुसार शराब की दुकानें सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक खुलती हैं लेकिन यहां तो आपको अधिकांश दुकानें हर समय खुली मिलती हैं आप कभी भी शराब खरीद सकते हैं ,कभी भी आओ शराब पाओ ,24 घण्टे कुछ दुकानें पर शराब मिलती है रात्रि 10 बजे के बाद शटर के नीचे से सेल्समैन शराब बेचना शुरू कर देते हैं ,इस मामले की भी आबकारी अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन इस भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ,अधिकारी कार्यवाही क्यों करेंगे क्योंकि चांदी जो आती इन ठेकों से ।
आबकारी विभाग खुद लूट रहा :
गाज़ियाबाद शहर एंव नोएडा शहर की शराब दुकानों में डेढ़ गुना तक अधिक दाम में शराब बेची जा रही है। आबकारी नियम के अनुसार शराब की दुकानों के बाहर सभी ब्रांड का नाम और उनकी रेट लिस्ट लगना अनिवार्य है, लेकिन देशी और विदेशी मदिरा दुकानों पर कोई लिस्ट नहीं लगी है। लिहाजा सेल्स मैन प्रत्येक शराब की बोतल पर 10 से 20 रूपये अधिक राशि ले रहे हैं, यह खेल महीनों से आबकारी विभाग खुद ही अवैध वसूली में जुटा है। बावजूद इसके जिम्मेदार खामोश हैं।यहां अधिकांश दुकानें चड्डा कम्पनी की है ,कम्पनी चड्डा ने पूरे शहर में शराब की दुकानों को बना दिया लूट का अड्डा ।