जीआरपी मैनपुरी द्वारा वारंटी अभियुक्त सर्वेश कुमार किया गया गिरफ्तार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022

जीआरपी मैनपुरी द्वारा वारंटी अभियुक्त सर्वेश कुमार किया गया गिरफ्तार


*जीआरपी मैनपुरी द्वारा वारंटी अभियुक्त सर्वेश कुमार किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व वाछिंत/वारंटी/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे,आगरा/इटावा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना जीआरपी मैनपुरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा द्वारा आज दिनांक 07.10.2022 को वारन्टी अभि0 सर्वेश कुमार पुत्र बाबूराम सम्बधित 1. वाद सं0 103/19 अ0स0 32/02 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट 2. वाद सं0 51/19 अ0स0 033/02  धारा 147 रेलवे एक्ट न्यायालय सिविल जज (अवर वर्ग) मैनपुरी में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया जो कि काफी दिनों से फरार चल रहा था।
  
*नाम पता वारंटी* 
सर्वेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी कोसमा थाना घिरौर जनपद मैनपुरी  उम्र 50 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान* 
दिनांक 07.10.2022, सर्कुलेटिंग एरिया रेलवे स्टेशन मैनपुरी 

*सम्बन्धित अपराध*
1.वाद सं0 103/19 अ0स0 32/02 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी मैनपुरी
2.वाद सं0 51/19 अ0स0 033/02  धारा 147 रेलवे एक्ट आरपीएफ पोस्ट मैनपुरी 


 *पूँछताछ विवरण*
अभियुक्त ने पूँछताछ करने पर बताया कि साहब मैं मुकदमों की कार्यवाही से बचने के लिए न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था, पुलिस की गिरफ्तारी के डर से अपनी रिश्तेदारियों एवं आस-पास के जनपदों में छिप कर काम कर रहा था। 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.SO प्रमोद कुमार शर्मा थाना जीआरपी मैनपुरी
2. हे0का0 608 मोजिन्द्र राणा थाना जीआरपी मैनपुरी

*मीडिया सेल*
*जीआरपी आगरा*

video

Pages