आगरा-केवल कागजों पर ही सिमटा विलासगंज गाँव का विकास, चारों तरफ फैली प्रधान की नाकामियाँ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

आगरा-केवल कागजों पर ही सिमटा विलासगंज गाँव का विकास, चारों तरफ फैली प्रधान की नाकामियाँ

आगरा-केवल कागजों पर ही सिमटा विलासगंज गाँव का विकास, चारों तरफ फैली प्रधान की नाकामियाँ

आगरा: कलवारी ग्राम पंचायत के विलासगंज गाँव के नाराज ग्रामीणों ने एकजुट होकर रविवार को भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष सलीम खान अब्बास के नेतृत्व मे गाँव की क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड 73 से श्रीमती कमलेश देवी के पति सतीश चाहर के निवास पर बैठक रखी गई। बैठक को संबोधित करते हुए कमलेश देवी ने कहा कि मेरे वार्ड मे खड़ंजा और नालियों का निर्माण होना है जिसकी मैंने कई बार पति सतीश चाहर के द्वारा लिखित मे प्रधान, सचिव, बीडीओ अधिकारी को सूचना दिलवाई है, वही बैठक ये भी बताया की ना तो नये खड़ंजे बन रहे है ना ही पुराने खड़ंजे सुधर रहे है विलासगंज गाँव मे कूड़ा कचरा जगह जगह डला रहता है, टीटीएसपी टांकियों की हालत बहोत ख़राब व टूटी पड़ी है, गाँव की गलियों मे पानी का जल भरवा रहता है, साफ सफाई की व्यवस्था बदहाल पड़ी है, मछरों को मारने के लिये कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव नहीं होता है, स्ट्रीट लाइटे भी गाँव की मुख्य सड़क वाली ख़राब पड़ी है, इन सभी मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है, गाँव के प्रधान द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है।

विलासगंज गाँव के विकास कार्यों की अनदेखी पर, ग्रामीणों ने लगाया प्रधान व सचिव पर आरोप

महिलाओ ने कहा:- गाँव की महिलाओ ने बताया की नालियों मे जल भराव रहता है, हमारे बच्चों को स्कूल जाने पर गली मे जल भराव से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

बुजुर्ग महिलाओ ने कहा:- वृद्ध महिलाओ ने बताया की प्रधान को कई बार वृद्धा पेंशन के किये फॉर्म भर कर दिया है, मगर अभी तक कोई लाभ नहीं मिला है और दूसरी बुजुर्ग महिला ने बताया की उन्होंने मकान के लिये फार्म भरा था मगर सचिव द्वारा उन्हें भी मकान नहीं मिला है

विलासगंज गाँव कूड़े और नालियों की सफाई न होने से ग्रामीण परेशान

लोगो ने क्या कहा :- लोगो ने कहा की प्रधान साफ- सफाई के प्रति बहोत उदासीन है, नालियाँ जल भराव से भरी हुई है, कूड़ा जगह जगह पड़ा रहता है, सफाई कार्य हमारे गाँव विलासगंज मे बिल्कुल नहीं हो रहा है ऐसा ही चलता रहा तो गाँव की हालत दिन व दिन और भी बत्तर होती जाएगी, जल्द ही सभी गाँव के लोग प्रधान और सचिव के खिलाफ सीडीओ ऑफिस जाकर मुख्य विकास अधिकारी को अपनी गाँव की दुर्दशा की कहानी से अवगत कराएँगे। बैठक मे राजू चाहर, पूरन सिंह, मास्टर हरेंद्र, अजय राजपूत, अनिल सिंह, जगदीश कुमार, सत्यभान धाकड़, कुनाल, लाखसिंह, विमला देवी, हीरा देवी, रामकली, फूलबती, बबिता देवी, आदि महिलाये और लोग मौजूद रहे।

video

Pages