देश-धर्म के लिए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी एंव उनके साहबजादे का महान बलिदान ।इसी बलिदान को लेकर गुरुद्वारा कृष्णा कॉलोनी कमेटी द्वारा समर्पित नुक्कड़ नाटक - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 18 दिसंबर 2022

देश-धर्म के लिए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी एंव उनके साहबजादे का महान बलिदान ।इसी बलिदान को लेकर गुरुद्वारा कृष्णा कॉलोनी कमेटी द्वारा समर्पित नुक्कड़ नाटक

देश-धर्म के लिए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी एंव उनके साहबजादे का महान बलिदान

इसी बलिदान को लेकर गुरुद्वारा कृष्णा कॉलोनी कमेटी द्वारा समर्पित नुक्कड़ नाटक

जनपद आगरा आकाश:-इतिहास पुरुष कभी भी राजसत्ता प्राप्ति, जमीन-जायदाद, धन-सम्पदा या यश प्राप्ति के लिए लड़ाइयां नहीं लड़ते। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ऐसे इतिहास पुरुष थे, जिन्होंने ताउम्र अन्याय, अधर्म, अत्याचार और दमन के खिलाफ तलवार उठाई और लड़ाइयां लड़ीं। गुरु जी की 3 पीढिय़ों ने देश-धर्म की रक्षा के लिए महान बलिदान दिया। 

आज देश अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहा है, ऐसे में पूरे देश में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, बलिदानियों को याद किया जा रहा है।

गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्र में से दो युद्ध के मैदान में लड़ते लड़ते शहीद हुए और दो को मुगलों ने दीवार में चुन दिया। ऐसे साहिबजादे अजित सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने केसरिया की रक्षा में हंसते-हंसते अपना बलिदान दिया। उसमे गुरु गोविंद सिंह जी और चार साहिबजादों का बलिदान छुपा है। हम सभी चार साहिबजादों को नमन करते हैं। 

इसी बलिदान को लेकर जनपद आगरा के कृष्णा कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की शहीदी को समर्पित नुक्कड़ नाटक किया जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने नाटक के माध्यम से देश धर्म की रक्षा ,प्यार ,स्नेह ,भाईचारे का संदेश दिया और गुरु जी परिवार की गाथा का वर्णन किया ,यहां उपस्थित सभी लोगों आंखे नम हो गई ।
इस दौरान कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।

video

Pages