आगरा जिलाधिकारी अध्यक्षता में जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के आगमन हेतु व्यवसायिक/सामाजिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

आगरा जिलाधिकारी अध्यक्षता में जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के आगमन हेतु व्यवसायिक/सामाजिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

आगरा जिलाधिकारी अध्यक्षता में जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के आगमन हेतु व्यवसायिक/सामाजिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण  बैठक संपन्न हुई।



जनपद आगरा:-आज जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के आगमन हेतु व्यवसायिक/सामाजिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण  बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित व्यवसायिक/सामाजिक संगठनों द्वारा स्वैच्छिक से नगर के विभिन्न 30 चौराहों को विकास व सौन्दर्यीकरण कराने हेतु 03 बर्ष से अधिक समय के लिए गोद लिया गया, जिसमे शिवालय स्कूल ने सेंट जॉन्स चौराहा, रेनवो हॉस्पिटल ने प्रतापपुरा व गुरुद्वारा गुरु का ताल, क्रमसन वर्ल्ड स्कूल ने करियप्पा व फूल सय्यद, राजीव अग्रवाल ने इंद्रा गांधी सर्कल मॉल रोड चौराहा, मुहम्मद सुहैल ने होटल ट्राइडेंट चौराहा, केशव अग्रवाल ने राम चौक, तनमय अग्रवाल ने होटल ताजव्यू चौराहा, पुष्पांजलि ने सुनारी चौराहा बिचपुरी रोड व अग्रसेन चौक मदिरा कटरा, अतुल जनरेटर ने वाटर वाटर्स व रामबाग चौराहा, जसवीर सिंह ने हनुमान मंदिर खंदारी चौक, विशाल मित्तल ने सुलतान गंज की पुलिया, अतुल खरे ने होटल लौरिज गेट नम्बर 01, आर एस मल्होत्रा ने सुभाष पार्क चौराहा, मान सिंह ने नालबंद, होली पब्लिक स्कूल ने सिकंदरा क्रॉसिंग चौराहा इत्यादि चौराहों को गोद लेकर नगर निगम से समन्वय स्थापित कर विकास कार्य कराए जाएंगे। जिसपर जिलाधिकारी आगरा ने कहा कि जिसका सबसे अच्छा चौराहा होगा उसको प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, उप निदेशक उद्यान कौशल किशोर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-----------------------


video

Pages