आगरा-निपुण भारत अभियान को सफल बनाने की बैठक खंदौली में हुई
जनपद आगरा:- निपुण भारत अभियान को सफल बनाने के लक्ष्य की संप्राप्ति हेतु विकासखंड खंदौली के समस्त शिक्षकों व मेंटर टीम को अपने कुशल नेतृत्व ,प्रोत्साहन एवम मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से डॉक्टर इंद्रप्रकाश सोलंकी (उपशिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट आगरा ) की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन सी.वी. इंटरनेशनल स्कूल खंदौली में किया गया । विद्यादायिनी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा उपशिक्षा निदेशक का स्मृतिचिह्न व माला पहनाकर स्वागत किया गया अभिनंदन किया गया। इसी अवसर पर विकासखंड खंदौली के सभी ARP's को भी सम्मानित किया गया। मीटिंग के सफल आयोजन के लिए सहायक लेखाकार विवेक माहेश्वरी को भी सम्मानित किया गया।
समस्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन विकासखंड खंदौली,प्रार्थना मिश्रा,अजय कुमार शर्मा ,विजय कुमार यादव,दीपक वर्मा,अमित कुमार,विवेक माहेश्वरी