ताजमहल में दिव्यांग महिला को गोद में लेकर सीढ़ियां चढ़ने व उतरने का मामला प्रधानमंत्री व AAP सांसद संजय सिंह तक पहुंचा - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 16 जनवरी 2023

ताजमहल में दिव्यांग महिला को गोद में लेकर सीढ़ियां चढ़ने व उतरने का मामला प्रधानमंत्री व AAP सांसद संजय सिंह तक पहुंचा

ताजमहल में दिव्यांग महिला को गोद में लेकर सीढ़ियां चढ़ने व उतरने का मामला प्रधानमंत्री व AAP सांसद संजय सिंह तक पहुंचा


जनपद आगरा:-ताजमहल में दिव्यांग महिला पर्यटक को गोद में उठाकर सीढ़ी चढ़ने का उतरने का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच चुका है। आम आदमी पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने मामले को गंभीरता से लिया है ,इसके प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट अश्वनी शर्मा साईं ने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व AAP सांसद संजय सिंह को पत्र लिखा है साथ ही मानव अधिकार आयोग , महिला आयोग व प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बीएन खरे को भी अवगत कराया है।
      ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले,अमेरिका के न्यूयॉर्क से आए, एडम वॉकर,केरल निवासी अपनी पत्नी,साले व दिव्यांग सलहज के साथ ताजमहल देखने,आगरा आये लेकिन ताजमहल में मुख्य गुम्बद(मकबरे) तक पहुंचने के लिए,व्हीलचेयर रैंप नहीं होने के कारण, उस दिव्यांग महिला पर्यटक को उसके पति द्वारा गोद में लेकर 22 सीढ़ियां चढ़नी और उतरनी पड़ी।सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद चार दिन में लगभग 20000 लोगों ने इसे देखा।एडम वॉकर ने,अपने ट्विटर हैंडल पर,इस घटना की निंदा करते हुए इसे अशोभनीय और खतरनाक बताया,वहीं इसे यूनेस्को को टैग भी किया।
  इस घटना से जहां एक ओर ताजमहल में दिव्यांग महिला के साथ होने वाली दिक्कत व पीड़ा महसूस की जा सकती है,वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताजमहल आगरा व हमारे देश भारत की किरकिरी भी हो रही है।
  अश्वनी साईं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में से कार्रवाई करने की मांग है

video

Pages