आगरा के वनस्थली विद्यालय में आयोजित किया गया संस्थापक दिवस
जनपद आगरा:-आज सोमवार को आगरा वनस्थली विद्यालय में संस्थापक दिवस मनाया गया जिसमे सभी बच्चो व विद्यालय के सभी शिक्षको का समायोजन रहा।विद्यालय के प्रत्येक अध्यापक ने विद्यालय के संस्थापक श्री एन.सी. मितल व श्रीमती मीरा मितल को नमन करके उनके सामने द्वीप प्रजलित किया।
जिसमें विद्यालय अध्यक्ष वी. के. मित्तल ने विद्यालय की नीव को रखने के विषय में प्रकाश डाला व सभी को अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करने का निर्देश दिया।
विद्यालय निर्देशक मनीष मित्तल ने बताया कि विद्यालय संस्थापक श्री एन.सी. मित्तल व श्रीमती मीरा मित्तल के आदर्श, प्रेरणा व आशीर्वाद के कारण ही आज हम अपनी 6 शाखाओं (आगरा वनस्थली विद्यालय, डौलीज पब्लिक इंटर कॉलेज, किड्स वनस्थली विद्यालय, ए.वी.एम.डी. इंस्टीट्यूट, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय, व आगरा वनस्थली महाविद्यालय) को खोलने में सफल हो पाए हैं।
मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल ने नेमिरा मेमोरियल सोसायटी की जानकारी दी व इस सोसाइटी द्वारा नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के बारे में भी अवगत कराया ।