आगरा के वनस्थली विद्यालय में आयोजित किया गया संस्थापक दिवस - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 16 जनवरी 2023

आगरा के वनस्थली विद्यालय में आयोजित किया गया संस्थापक दिवस

आगरा के वनस्थली विद्यालय में आयोजित किया गया संस्थापक दिवस

जनपद आगरा:-आज सोमवार को आगरा वनस्थली विद्यालय में संस्थापक दिवस मनाया गया जिसमे सभी बच्चो व विद्यालय के सभी शिक्षको का समायोजन रहा।विद्यालय के प्रत्येक अध्यापक ने विद्यालय के संस्थापक श्री एन.सी. मितल व श्रीमती मीरा मितल को नमन करके उनके सामने द्वीप प्रजलित किया।
जिसमें विद्यालय अध्यक्ष वी. के. मित्तल ने विद्यालय की नीव को रखने के विषय में प्रकाश डाला व सभी को अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करने का निर्देश दिया।

विद्यालय निर्देशक मनीष मित्तल ने बताया कि विद्यालय संस्थापक श्री एन.सी. मित्तल व श्रीमती मीरा मित्तल के आदर्श, प्रेरणा  व आशीर्वाद के कारण ही आज हम अपनी 6 शाखाओं (आगरा वनस्थली विद्यालय, डौलीज पब्लिक इंटर कॉलेज, किड्स वनस्थली विद्यालय, ए.वी.एम.डी. इंस्टीट्यूट, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय, व आगरा वनस्थली महाविद्यालय) को खोलने में सफल हो पाए हैं।
मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल ने नेमिरा मेमोरियल सोसायटी की जानकारी दी  व इस सोसाइटी द्वारा नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के बारे में भी अवगत कराया ।
 इसी बीच विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका मुकेश कुमार, कुमारी अनु गुप्ता, रोहित गोयल, प्रीति गोरख, लक्ष्मी, प्रीति, सुनील, वंदना, मीना, वेद प्रकाश, रश्मि, संजय यादव, संतोष कुमार, गाैरव आदि उपस्थित रहे ।

video

Pages