देश के सबसे बड़े ऑटो मोबाइल शो ऑटो एक्सपो में ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने लांच किए इलेक्ट्रिक वाहन - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

देश के सबसे बड़े ऑटो मोबाइल शो ऑटो एक्सपो में ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने लांच किए इलेक्ट्रिक वाहन

देश के सबसे बड़े ऑटो मोबाइल शो ऑटो एक्सपो में ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने लांच किए इलेक्ट्रिक वाहन

ग्रेटर नोएडा:- देश के सबसे बड़े ऑटो मोबाइल शो ऑटो एक्सपो 2023 का आज दूसरा दिन था और कई कंपनियों के वाहनों की लांचिंग होनी थी इसी क्रम में ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसम) के द्वारा ग्रीन और स्मार्ट मोबिलिटी की बड़ी प्रदर्शनी दिखाई गई जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच किया गया आपको बता दें कि इंग्लियन ओमेगा ग्रुप की कंपनी ओएसएम ने इलेक्ट्रिक ट्रक और पैसेंजर महान पीसकर ग्रीन मोबिलिटी की ओर बड़ी छलांग लगाई है सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2023 में ओएसएम भारत का इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल म्यूज और इंडस्ट्री का पहला एयरकंडीशन्ड इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन क्रेज लांच किया है ,एम1केए एक इनोवेटिव उत्सजर्न मुक्त चार पहिया छोटा व्यावसायिक वाहन है इस 1 तन ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपए है और इसकी रेंज 200 किमी है ।
ओएसएम के श्रेणी में सबसे अच्छे पैसेंजर वाहन एल5एम कैटेगरी में पेश किए गए हैं जो आराम और आसान परिवहन का सही संतुलन देते हैं ये वाहन ओएसएम म्यूज और क्रेज 150 किमी आईडीसी के साथ एक्स शोरूम कीमत 4 लाख रुपयों एंव इससे अधिक लांच किए हैं ,एससीबी वाहनों की बुकिंग शुरू हो गई है ।

ओएसएम के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 16 में ऑटो एक्सपो की मुख्य विशेषता हरित और स्वच्छ टेक्नोलॉजी के प्रति संकल्प का प्रदर्शन है ओएसएम ने निरंतर इनोवेशन पर जोर दिया है और कंपनी का प्रयास अपनी प्राइवेट लाइन को प्रतिस्पर्धा से एक कदम आगे रखना है लास्ट माइल डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में लंबी रेंज के इनोवेटिव और स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन से ही भरोसेमंद और किफायती कार्गो परिवहन सुनिश्चित होगा इस साल हमने पैसेंजररो के परिवहन पर भी जोर दिया है लोग यहां आए और पूरी दुनिया में सस्टेनेवल परिवहन का भविष्य देखें ,एम1केए और क्रेज हमारे कार्य दर्शन के सच्चे प्रतीक है।

video

Pages