गोदावरी ऑटो ने लांच की इबलु रोजी और इबलु स्पिन ,फीचर सबसे अलग - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

गोदावरी ऑटो ने लांच की इबलु रोजी और इबलु स्पिन ,फीचर सबसे अलग

गोदावरी ऑटो ने लांच की इबलु रोजी और इबलु स्पिन ,फीचर सबसे अलग

ग्रेटर नोएडा:- ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन गोदावरी ऑटो ने ऑटो इबलु रोजी और इलेक्ट्रिक बाइसिकल इबलु स्पेन लांच की है ।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने ईबी रिटेल के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की है इसके साथ ही आज ऑटो एक्सपो 2023 में दो इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच किया है जिसमें एक है इबलु रोजी और दूसरी है इबलु स्पिन ।

इबलु रोजी- साफ तौर पर उपभोक्ता की सुरक्षा आराम और परफॉर्मेंस से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है इसके अलावा यह ऑटो डीसीपीडी बॉडी वाला है जिस पर जंग और तेज आघात का असर नहीं होता है 200 ए एच लि-आयन बैटरी के साथ यह एक बार चार्ज होने पर करीब 165 किलोमीटर चल सकता है इसमें श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ और आराम और सुरक्षा के लिए पीछे की ओर स्वतंत्र सस्पेंशन तीनों पहियों पर हाइड्रोलिक ब्रेक्स बेहतर दिखाई पढ़ने के लिए ड्यूल हेडलैंप और इग्रिशन चालू होने पर दुर्घटना रोकने के लिए पार्क स्विच जैसे फीचर्स हैं यह 3 साल की वारंटी के साथ आता है और प्रति किलोमीटर केवल 50 पैसे का खर्च करवाता है यह पीयू फॉम सीटों ठोस अत्याधुनिक संरचना और पैर रखने के लिए अतिरिक्त जगह जैसे फीचर्स के साथ आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना चाहता है यह ई ऑटो रिजनरेटिव ब्रेकिंग से भी लैस है ।

इबलु स्पिन-इबलु स्पिन बिल्कुल नई और क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक बाइसिकल है जिसमें सभी की आसान और आरामदायक यात्राओं के लिए यूनिसेक्स डिजाइन आधुनिक और स्टाइलिश लुक्स और मजबूत फ्रेम है इस इलेक्ट्रिक बाइक किल की पेशकश बैटरी के तीन विकल्पों में होगी ,6 एएच ,12 एएच और 18 एएच और तीन वेरिएंट्स के लिए ड्राइविंग की रेंज 25 से लेकर 65 किलोमीटर तक होगी इसमें ओवर और अंडर वोल्टेज प्रोटेक्शन और एक पोर्टेबल चार्जिंग फैसिलिटी भी होगी इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक्स हैं और आगे एक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी है यह इलेक्ट्रिक बाइसिकल मोटर साइकिल ,चेसिस फ्रेम ,फ्रंट सस्पेंशन और ब्रेक, पेड पर 1 साल की वारंटी और बैटरी तथा चार्जर पर 3 साल की वारंटी के साथ आएगी।

इस लांच पर मीडिया से बात करते हुए गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान ने कहा कि इलेक्ट्रिक में हम उच्च गुणवत्ता के ज्यादा परफॉर्मेंस वाले ई वाहन पेश करते हुए यातायात के स्थाई समाधानों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और इबलु रोजी तथा इबलु स्पिन दोनों ही इस दिशा में पहला कदम है अपने नाम के अनुसार ही दोनों उत्पादों का मकसद वायु प्रदूषण का मुकाबला करना और एक स्थाई समाज के निर्माण में योगदान देना है दोनों उत्पाद सुरक्षा आराम और परफॉर्मेंस के उच्चतम मानकों के अनुरूप हैं क्योंकि गोदावरी में हम इससे कम पर नहीं मानते हैं हम इन उत्पादों की शानदार सफलता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

video

Pages