आगरा मंडलायुक्त की अध्यक्षता में नवीन विकास प्राथमिकता की निर्माणाधीन परियोजनाओं का अनुश्रवण/प्रगति प्रतिवेदन समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

आगरा मंडलायुक्त की अध्यक्षता में नवीन विकास प्राथमिकता की निर्माणाधीन परियोजनाओं का अनुश्रवण/प्रगति प्रतिवेदन समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।

आगरा मंडलायुक्त की अध्यक्षता में नवीन विकास प्राथमिकता की निर्माणाधीन परियोजनाओं का अनुश्रवण/प्रगति प्रतिवेदन समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।

आगरा-11.01.2023/आज मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में नवीन विकास प्राथमिकता के मण्डलीय 37 कार्यक्रमों की प्रगति विवरण, 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं का अनुश्रवण/प्रगति प्रतिवेदन समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में य0ूपी0 जल निगम जनपद आगरा के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि फेज 3 मे पेयजल आपूर्ति का कार्य पूर्ण हो चुका है शीघ्र ही संचालित कर दिया जायेगा। साथ ही अन्य कार्यदायी संस्था द्वारा मण्डलायुक्त को बताया कि ताज ओरिण्टेशन सेन्टर शिल्पग्राम परियोजना का कार्य प्रगति पर है, ग्राम पथौली में 256 आवास आवंटित कर दिये गये हैं शेष 64 आवासों को शीघ्र आवंटित कर दिया जायेगा जिसपर मण्डलायुक्त महोदय ने पेयजल पानी की व्यवस्था सुचारू, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उक्त पश्चात लो0नि0वि0 द्वारा चल रहे अटल आवासीय विद्यालय,जूनियर एवं सीनियर छात्रावास,सीनियर महिला छात्रावास के निर्माण कार्य की समीक्षा की जिसमें मण्डलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय में प्लास्टर की गोपनीय जांच में गुणवत्ता में कमी आने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बताया गया कि ग्राम अभेदोपुरा राजकीय आई0टी0आई, ग्राम लडामदा में कार्यशाला व प्रर्दशनी क्षेत्र, होमगार्ड भवन इत्यादि कार्य शीघ्र पूर्ण कर हस्तान्तरित कर दिये जायेंगे। जनपद मथुरा के विकास कार्यों की समीक्षा में मथुरा सीवरेज योजना जोन-2 (मसानी) का कार्य, छाता बरसाना मार्ग पर आगरा पलवल रेल सेक्शन पर फोर लेन उपरिगामी पुल निर्माण की प्रगति धीमी होने तथा निर्माण पूर्ण होने की तिथि निकल जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर चेतावनी जारी करने तथा शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। दीनदयाल धाम अथिति ग्रह में गुणवत्ता मानक पूर्ण न करने पगला बाबा मंदिर के पास सेतु निर्माण समयबद्ध पूर्ण न करने पर नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। आंगनवाड़ी, व विद्यालयों में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने तथा साफ सफाई की रिपोर्ट तलब कर जरूरी निर्देश दिए। गौशालाओं की क्षमता में वृद्धि करने व निर्माणाधीन को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया तथा गौवंश को सर्दी से वचने की उचित व्यवस्था, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, टीकाकरण शत-प्रतिशत कराने निर्देश बैठक में दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकनंदन, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मंडल के सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-----------------------
  

video

Pages