आगरा में समाजसेवियों ने किया कलम के सिपाहियों का सम्मान - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

आगरा में समाजसेवियों ने किया कलम के सिपाहियों का सम्मान

आगरा में समाजसेवियों ने किया कलम के सिपाहियों का सम्मान 

कलम के प्रहरी असहायों की आवाज को जमीन से संसद तक पहुंचाने वाले पत्रकारों का सर्व समाज के संभ्रांत लोगों ने शॉल मालाएं पहनाकर डायरी कलम भेंट कर जोरदार किया स्वागत 

आगरा थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर बड़ी मस्जिद के निकट सर्व समाज के संभ्रांत लोगों ने कलम के प्रहरी सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं का सम्मानजनक किया स्वागत जिसमें डॉ मोहम्मद साबिर ने कहा कि पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बगैर दबे कुचले असहायों की आवाज को बुलंद करते हैं सेवा भाव हमें खबरों से रूबरू कराते हैं और जमीन से लेकर संसद तक खबरें पहुंचाने कार्य करते हैं अधिकारियों तक कलम के माध्यमों से आमजन की समस्याओं को पहुंचाने का कार्य करते हैं बहुत ही अभिभूत कार्य है डॉ साबिर का कहना था कि पत्रकार रात के अंधेरे में दिन के सन्नाटे में भूख में प्यास में दिन रात परिश्रम कर मेहनत करते हैं इनकी कार्य क्षमता से हम लोग काफी प्रभावित रहते हैं और सर्व समाज का यह दायित्व बनता है कि ऐसे प्रोग्राम आयोजित कर समय-समय पर पत्रकारों बंधुओं को उत्साह वर्धन सम्मानित करना चाहिए जिससे पत्रकारों का हमेशा मनोबल बना रहे प्रोग्राम में भारी संख्या में वरिष्ठ पत्रकारों व सम्मानित पत्रकारों ने भाग लिया जिन्हें सर्व समाज के महानुभावों ने शॉल मालाएं पहनाकर कलम डायरी आदि भेंट कर सम्मानित किया और सभी पत्रकार बंधुओं की दीर्घायु की कामना की इस मौके पर दादा सुभाष निगम वरिष्ठ पत्रकार व सभी सम्मानित पत्रकार बंधु प्रताप सिंह,समीम हैदर, सैयद आसिफ अली, जयप्रकाश, एडी न्यूज़ चैनल के हेड डॉ जमील खान इंडिया राइज टीवी न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ पत्रकार अनिल पचौरी आजाद कुमार विक्रम सिंह इंडिया गोल्ड न्यूज़ के ज़ावेद सिद्दीकी पत्रकार सन्नो नौशाद आलम, पियूष कुशवाह बीपी ए न्यूज़ के हेड करन सिंह नीलम ठाकुर रंजीत सिंह  मेहराजुद्दीन, रंजीत चंचल विनोद राठौर, समाचार राइट के साहिल कुरेशी, रानू शर्मा ,ममता राय ,सागर, योगेश चौहान, नावेद खान, मुख्तार वारसी, आदि पत्रकार बंधुओ को उनके उत्कृष्ट कार्य को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित किया गया इस मौके पर डॉक्टर मोहम्मद साबिर देवकीनंदन मोहम्मद रिजवान नसीमा खातून, विनोद आनंद,रूप सिह सोनी, मोहम्मद आविद, ताजुद्दीन शहजाद कुरेशी, बंगाली ,मोहम्मद यामीन ,रवि वर्मा ,प्रिंस वैभव पुरवार, सोनू शर्मा आफाक कुरैशी , आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे ने अध्यक्षता जाटव समाज उत्थान समिति के संयोजक देवकीनंदन ने'किया संचालन हाजी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल माइनॉरिटी सोशल एंड वेल्फेयर आर्गनेशन के द्वारा किया गया

video

Pages