आगरा की गुंजन सक्सेना बनी मल्लिका-ए-ताज की विजेता
आगरा-ताजनगरी आगरा में अस्तित्व संस्था द्वारा आयोजित मिस एन्ड मिसेज मल्लिका-ए-ताज सीजन-4 की विजेता का ताज गुंजन सक्सेना के सिर सजा है।दो राउंड में आयोजित की गई मिस एन्ड मिसेज मल्लिका-ए-ताज प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पछाड़ कर गुंजन सक्सेना यह सफलता हासिल करते हुए ताजनगरी आगरा का नाम रोशन किया है।इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश,उत्तरांचल,राजस्थान,पंजाब,हरियाणा और दिल्ली से 25 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।दो चक्रों में आयोजित की गई प्रतियोगिता के पहले चक्र में सभी प्रतिभागियों द्वारा अपना परिचय दिया और एक नृत्य पेशकर हॉल में मौजूद लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया,जबकि दूसरे राउंड में आकर्षक परिधानों के साथ रैम्प पर कैटवॉक कर अपने अपने राज्यों की संस्कृति को पेश किया गया।मिस एन्ड मिसेज मल्लिका-ए-ताज सीजन 4 के जजों द्वारा परिणाम घोषित करते हुए शहर से प्रतिभाग करने वाली गुंजन सक्सेना के नाम की घोषणा हुई तो पूरा हॉल तालियों की घड़घड़ाहट से गूंज उठा और गुँजन सक्सेना की खुशी का ठिकाना न रहा और आंखों में खुशी के आंसू छलक आये।बाद में अस्तित्व एंटरटेनमेंट की मैनेजर अर्चना उनियाल,अभिलाषा और सोनिया द्वारा विजेता बनी गुंजन सक्सेना के सिर पर विजेता क्राउन का ताज पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।मल्लिका ए ताज का ताज अपने नाम कर चुकी शहर ताजनगरी की गुंजन सक्सेना ने बताया कि इस प्रतियोगिता से पहले 2020 में मिसेज बरेली प्रतियोगिता में रनरअप रह चुकी हैं जिनको बरेली के मेयर उमेश गौतम द्वारा सम्मानित किया गया था। गुंजन सक्सेना ने बताया कि नारी सब पर भारी शीर्षक पर नारी को खास बनाने का सुझाव देकर जागरूक करने का कार्य भी करती हूं।गुंजन सक्सेना मूल रूप से बरेली की रहने वाली है और आगरा में उनकी शादी अंकुर किशोर के साथ हुई है।वर्तमान में गुंजन शहर के कान्वेंट स्कूल में पढ़ा रही हैं ।दो बच्चों की मां होने के बाबजूद ग्लेमर की दुनिया मे प्रतिभाग करने के बारे में उन्होंने बताया कि हर कोई अपने परिवार पर ध्यान देता है लेकिन मैं अपने परिवार पर ध्यान देने के साथ साथ युवती और महिलाओं को उनके हक और अधिकार के बारे में समय समय पर जागरूकता के कार्यक्रम करना मेरा एक मिशन है।गुंजन ने मल्लिका-ए-ताज की सफलता पर पति और परिवार को श्रेय दिया है।