दृष्टि वैलफेयर सोसायटी का सराहनीय कार्य ,सर्दी में गरीबों का रखा ख्याल ,बच्चों को बांटी शिक्षा सामग्री - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 16 जनवरी 2023

दृष्टि वैलफेयर सोसायटी का सराहनीय कार्य ,सर्दी में गरीबों का रखा ख्याल ,बच्चों को बांटी शिक्षा सामग्री

दृष्टि वैलफेयर सोसायटी का सराहनीय कार्य ,सर्दी में गरीबों का रखा ख्याल ,बच्चों को बांटी शिक्षा सामग्री 

जनपद आगरा:-मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दृष्टि वैलफेयर सोसायटी के द्वारा हीरा वाटिका नुनिहाई रोड रामबाग पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वृद्ध ,असहाय ,गरीबों एंव जरूरतमंद लोगों को गर्म कम्बल ,गजक तथा बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित सहित अन्य सामान वितरित किया गया ।
दृष्टि वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधायक डॉ धर्मपाल सिंह तथा चेयरमैन कोऑपरेटिव मुकेश धामा विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर राजकुमार लोधी ,तहसीलदार ब्रह्मानंद थाना प्रभारी एत्माद्दौला राजकुमार शर्मा , पार्षद अरविंद मथुरिया ,शानू भाई (उधोगपति) ,विशेष सचिव शासन वी.के.पचौरी रहे ।
कार्यक्रम का आयोजक एडवोकेट अमित धामा तथा संस्था अध्यक्ष मधु धामा एंव संचालन रितेश नरवंशी एडवोकेट ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सोनू यादव एडवोकेट ,वीरेंद्र राजौरिया ,महेश मास्टर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
दृष्टि वैलफेयर सोसायटी के सराहनीय कार्य की गतिबों ने की सराहना और धन्यवाद दिया।

video

Pages