जेबीएम ऑटो ने लांच की चमचमाती इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच बस ,खासियत जानकर चौंक जाएंगे - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

जेबीएम ऑटो ने लांच की चमचमाती इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच बस ,खासियत जानकर चौंक जाएंगे

जेबीएम ऑटो ने लांच की चमचमाती इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच बस ,खासियत जानकर चौंक जाएंगे

ग्रेटर नोएडा:- देश के सबसे बड़े ऑटो मोबाइल शो ऑटो एक्सपो 2023 का आज ग्रेटर नोएडा में आगाज हो चुका है यह शो 11 जनवरी से 18 जनवरी तक लगा, 2 दिन के लिए मीडिया को कंपनियों के द्वारा वाहनों की जानकारी एवं विशेषताएं बताई जाएंगी इसी क्रम में जेबीएम ऑटो ने भारत में पहली बार चमचमाती 100% इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच बस लांच की है इसके साथ ही सिटी बस, स्टॉप बस तथा स्कूल बस, समेत कई ई बसों नई सीरीज प्रदर्शित की गई है। इन बसों का अनावरण जेबीएम के चेयरमैन एसके आर्या एवं वाइस चेयरमैन निशांत आर्या किया है ।

आपको बता दें कि जेबीएम लग्जरी कोच का लांच देश में उस कोच के उद्योग के लिए ऐतिहासिक बदलाव लाने वाली घटना है जिसमें अब तक विदेशी कंपनियों का ही दबदबा रहा है और यह सरकार की मेक इन इंडिया पहल का हिस्सा है कंपनी ने इलेक्ट्रिक बस सीरीज में भी 3 नए प्रोडक्ट पेश किए हैं जो अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए हैं यह नई लांच भारत को दुनिया की ईवी राजधानी बनाने के जेबीएम ग्रुप के इरादों को और मजबूती देंगे फिलहाल देश के 12 राज्यों में 1000 से अधिक जेबीएम इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं और कंपनी ने अब तक 100 मिलियन यात्रियों तथा 50 मिलियन से अधिक ई किलोमीटर इनके जरिए दर्ज किए हैं ।

इसी क्रम में मीडिया से बात करते हुए वाइस चेयरमैन निशांत आर्या जेबीएम ग्रुप ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक विशेष अवसर है जहां हम लंबी दूरी के इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच सेगमेंट में उतरे हैं इस लांच के साथ ही हमने कमर्शियल पैसेंजर सेगमेंट में अपनी प्रोडक्ट रेंज को पूरा कर लिया है जिससे देशभर में सस्टेनेबल तथा एफिशिएंट पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।

video

Pages