अतुल ऑटो भी इलेक्ट्रिक मैदान में ,किए नए 2 वाहन लांच
ग्रेटर नोएडा:- इंडिया एक्सपो मार्ट में हुए ऑटो एक्सपो 2023 के भव्य आयोजन में अतुल ऑटो भी अपनी वाहन प्रदर्शनी दिखाने में पीछे नहीं रहा , वर्तमान समय को देखते हुए अतुल ग्रीन टेक इलेक्ट्रिक क्षेत्र में पूरी तरह उतर गई है , आज ऑटो एक्सपो में दो इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश किए जिसमें एक यात्री वाहन मोबिली और एक कार्गो एनर्जी उतारा है , दोनों वाहनों के विनिर्माण में उद्योग की प्रमुख प्रौद्योगिकी टेलीमेटिक्स और बैटरी प्रबंधन प्रणाली का अच्छा इस्तेमाल किया गया है कंपनी ने हालांकि दोनों वाहनों की जो अनुमानित कीमत है उसका अभी तक खुलासा नहीं किया है ,