पाइप लाइन लीक होने पर जल संस्थान ने कराया कार्य - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

पाइप लाइन लीक होने पर जल संस्थान ने कराया कार्य

पाइप लाइन लीक होने पर जल संस्थान ने कराया कार्य

 आगरा। वाटर वर्क्स जीवनी मंडी, आगरा में 2 दिन से पानी की किल्लत शहर के कुछ क्षेत्रों में हो रही थी, जिसका मुख्य कारण जल निगम की बड़ी पाइपलाइन वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी रोड, पर पटेल नगर रोड पर पाइप लाइन लीक हो गई, जिससे कल से दिन रात कार्य होने के बावजूद भी पानी नहीं मिल पाया, जिसके बाद एक लीकेज जेनब पेट्रोल पंप जीवनी मंडी के पास लीक हो गई, वहां पर भी सड़क की खुदाई की गई, जिससे यातायात की व्यवस्था भी 2 दिन से एकतरफा रही, और जब हमारे संवाददाता द्वारा वहां ऑफिस अधिकारी सहायक अभियंता आदित्य से पूछा गया तो, उन्होंने बताया जल निगम की कुछ लाइनें पड़ी हुई है, एक स्मार्ट सिटी की लाइन भी लीकेज है, जिससे पानी निकल रहा था, जब उनसे कहा गया कि इसको भी ठीक कर दो ।उन्होंने कहा यह लाइन स्मार्ट सिटी की लाइन है, जिसको उन्हीं को सही करना है, जब संवाददाता ने पूछा कि इस तरह तो फिर दोबारा खोलनी पड़ेगी, उन्होंने बताया कि हमने स्मार्ट सिटी विभाग को इसकी सूचना दे दी है, यदि वह सही कराते हैं तो सही है, नहीं हम अपनी जल निगम की लाइन सही करा कर इसको भर देंगे, जिससे आगरा की जनता को पानी मिल सके, और यह कार्य आज शाम 8 या रात को 11:00 बजे तक पूर्ण होने की संभावना है । जिसके वजह से जनता को पानी की किल्लत से छुटकारा मिल सके, जिसमें पुलिस की यातायात व्यवस्था संभालने में काफी अच्छी भूमिका रही।

video

Pages