जलेबी में था नफरत का कीड़ा ,मुकदमा लिख गया अब हो रही है पीड़ा - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

जलेबी में था नफरत का कीड़ा ,मुकदमा लिख गया अब हो रही है पीड़ा

जलेबी में था नफरत का कीड़ा ,मुकदमा लिख गया अब हो रही है पीड़ा

जीएमबी स्वीट्स जीवनी मंडी प्रकरण में नया मोड़

आगरा। जीवनी मंडी स्थित जीएमबी स्वीट्स के यहां की जलेबी में कीड़े को लेकर विवाद में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने शिकायतकर्ताओं के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
थाना छत्ता पुलिस ने शिकायतकर्ता ऋषभ शुक्ला, आकाश सहित एक अज्ञात के खिलाफ दुकानदार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया है। उनके खिलाफ धारा 384, 506, 504 लगाई गई हैं। पुलिस उपायुक्त शहर विकास कुमार के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि इन युवकों ने पिछले दिनों जीएमबी स्वीट्स की दुकान से ली जलेबी में कीड़ा निकलने का आरोप लगाया था और इसका वीडियो भी वायरल किया था। इसके बाद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। इसी बीच दुकानदार ने आगरा स्वीट्स विक्रेता एसोसिएशन के माध्यम से एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि युवक दुकान के बाहर पहले से ही जलेबी का दौना हाथ में लिए हुए आए थे और उन्होंने दुकान को बदनाम करने की साजिश रची थी।

इसके बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई। दुकानदार की तहरीर पर आज शिकायतकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

video

Pages