मकर संक्रांति के पर्व पर सर्दी से राहत के लिए ज़रूरतमंद लोगों को पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग अन्नी ने किये कंबल वितरण - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 14 जनवरी 2023

मकर संक्रांति के पर्व पर सर्दी से राहत के लिए ज़रूरतमंद लोगों को पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग अन्नी ने किये कंबल वितरण

मकर संक्रांति के पर्व पर सर्दी से राहत के लिए ज़रूरतमंद लोगों को पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग अन्नी ने किये कंबल वितरण


खेरागढ /आगरा। मकर संक्रांति के पर्व पर बिगड़ते मौसम के चलते इस कपकपाती सर्दी में, सर्दी से राहत के लिए मज़लूम, बेसहारा और जरूरमंद लोगों के इस हालत से वाकिफ़ खेरागढ़ के पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गर्ग अन्नी द्वारा कस्बा वासियों बुज़ुर्ग, महिलाएं, ज़रूरत मंदों को समय समय पर इस सर्दी से निज़ात दिलाने के लिए कंबल वितरण किए जा रहे हैं |
बता दें कि इसी के चलते शनिवार को भी खेरागढ़ स्थित शिवा मैसी ट्रैक्टर एजेंसी पर गरीब, असहाय व मजदूर लोगों को कंबल वितरण किए गए।

 पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग द्वारा बताया गया की सर्दी को देखते हुए कस्बे में कई जगह अलाव की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कस्बावासी और आने जाने वाले लोग सर्दी से राहत पा सकें।
उन्होंने कहा कि कस्बा क्षेत्र में ठंड से कोई भी जन हानि नहीं होनी चाहिए सभी का दिलो जान से खयाल रखा जाएगा। इस दौरान पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग के साथ शिवा गर्ग, अभिषेक पचौरी, संदीप भास्कर, सुनील बंसल, सतीश कोली  गोपाल नागर  उत्तम कुशवाह, अमित वर्मा, राजाराम नेताजी, पीयूष गर्ग, प्रेमपाल, होरीलाल व बच्चू परमार, ओमप्रकाश गर्ग सरपंच के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान कम्बल पाकर  ज़रूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।

video

Pages