व्यापारी भुगतान ना करने पर होगा ब्लैकलिस्टेड : डॉ. तोगड़िया
न्याय नहीं मिले तो हिंदू हेल्पलाइन पर फोन करें- प्रवीण तोगड़िया_
राष्ट्रीय व्यापार परिषद् के कार्यक्रम में प्रवीण तोगड़िया का किया भव्य स्वागत
आगरा। मझले और लघु उघमियों को जब उधार दिए गए माल का भुगतान व्यापारी को नहीं मिलता है तो वो करीब दो माह पीछे पहुँच जाता है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने गुजरात के व्यापारियों के लिए हेल्पलाइन नम्बर सेवा शुरू की है जल्द ही उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को भी उससे जोड़ा जायेगा। इसमें व्यापारी की पूरी मदद करने के साथ-साथ उस व्यापारी के माल का भुगतान ना करने पर कोई भी अन्य व्यापारी उस व्यापारी को माल नहीं देगा और बाजार में उसको ब्लैकलिस्ट भी किया जायेगा। ये कहना था प्रवास यात्रा के दौरान कालंदी बिहार चौराहा पर राष्ट्रीय व्यापार परिषद् की ओर से आयोजित व्यापारी सम्मलेन में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया का। प्रवीण तोगड़िया का स्वागत परिषद् के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने 11 किग्रा की माला पहना कर और तलवार भेट कर किया।
डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वह पूरे देश में हिंदुओं को जगाने के लिए हिन्दू रक्षा निधि कार्यक्रम के तहत दो माह तक प्रवास यात्रा हैं। अब हिंदुओं को जगाने के साथ-साथ सभी को एकजुट करना होगा अगर हिंदू समाज का कोई व्यक्ति शासन-प्रशासन से परेशान है। न्याय नहीं मिल रहा है तो हिन्दू हेल्पलाइन नंबर 02066803300 पर फोन कर सकता है उसकी फौरन सहायता की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि पांच करोड़ से ज्यादा हिंदू परिवारों को घरों में जाकर मिलेंगे, उनकी कुशलता पूछेंगे, उनकी मदद करेंगे। हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा अमित कुमार गुप्ता को राष्ट्रीय व्यापार परिषद फ्रंटल संगठन से जिलाध्यक्ष आगरा नियुक्त किया गया है वहीं विष्णु मिश्रा को जिलाउपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।