शाहरुख खान ने लांच की Hyundai Ioniq 5 ,चंद मिनटों में हो जाएगी चार्ज - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

शाहरुख खान ने लांच की Hyundai Ioniq 5 ,चंद मिनटों में हो जाएगी चार्ज

शाहरुख खान ने लांच की Hyundai Ioniq 5 ,चंद मिनटों में हो जाएगी चार्ज 

ग्रेटर नोएडा:- देश के सबसे बड़े ऑटो मोबाइल शो में ऑटो एक्सपो 2023 का भव्य आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट में किया गया इसके साथ ही वाहन निर्माता हुंडई नई इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों के लिए लांच कर दिया है जिसको स्वयं शाहरुख खान ने विशेषताएं बताकर पेश किया है काफी समय से ग्राहक हुंडई की इयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे थे आज ग्राहकों का इंतजार खत्म हो गया और वाहनों के मेला में आज यह कार पेश की गई , इसकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपए तय की गई है , इयोनिक 5 कार की बुकिंग दिसंबर से ही शुरू हो गई थी , इस कार के केविन को भी नया लुक देने के लिए कंपनी ने डार्क पर्पल ग्रे कलर का इस्तेमाल किया  है इस कार की लंबाई 4635 मिलीमीटर ,चौड़ाई 1890 मिलीमीटर और ऊंचाई 1625 मिलीमीटर है।
हुंडई की इयोनिक 5 कार की विशेषताओं की बात करें तो डिजाइन और डाइमेंशन
डिजाइन की बात करें तो ये कार मॉर्डन और रेट्रो मिक्स लुक और शॉर्प लाइन्स के साथ आपको नजर आएगी. आप लोगों कोपैरामैट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलैंप और ऑटो-फ्लश डोर हैंडल, एक क्लैमशेल बोनट, एक्टिव एयरो अलॉय व्हील और पैरामैट्रिक पिक्सल एलईडी टेललाइट्स मिलती है.

इंटीरियर की बात करें तो इस कार के केबिन को भी नया लुक देने के लिए कंपनी ने डार्क पेबल ग्रे कलर स्कीम का इस्तेमाल किया है. इस कार में 12.3 इंच का डिजिटल कलस्टर और एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार के साथ आपको Bose साउंड सिस्टम, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल और वेटिंलेटेड सीट्स समेत कई काम के फीचर्स मिलेंगे. इस हुंडई इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग्स, इंजन पार्किंग ब्रेक, EBD के साथ ABS सपोर्ट, चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी ने यह दावा भी किया है कि 350 किलो वाट डीसी चार्ज की मदद से ये कार चंद मिनटों में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है , आज शाहरुख खान ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए भव्य आयोजन के साथ ग्राहकों के लिए इस कार को कंपनी के ग्रुप के साथ लांच कर दिया है।

video

Pages