मारुति सुजुकी ने jimny 5 -door से हटाया पर्दा ,हुई शुरुआत
नोएडा:- ऑटो एक्सपो 2023 के महाशो में आज कई कंपनियों ने अपने अपने भविष्य के वाहनों से पर्दा हटा दिया है इसमें आज हाइड्रोजन और एथेनॉल ,इलेक्ट्रिक के वाहन आकर्षण का केंद्र रहे और कंपनियों ने अपने वाहनों की भव्य तरीके से लांचिंग की इसके साथ ही जानी पहचानी कंपनी मारुति सुजुकी नहीं ऑटो एक्सपो 2023 में jimny 5-door की शुरुआत की है और प्रदर्शनी दिखाकर लांचिंग भी कर दी है आपको बता दें कि भारतीय बाजार जिम्नी 5-डोर 2023 के मध्य तक बिक्री पर जाएगी, इसके बाद कंपनी इस कार को अन्य वैश्विक बाजार में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराएगी। जिम्नी 5-डोर भारत में गुरुग्राम के प्लाट में बनाया जाएगा और धीरे- धीरे अन्य बाजारों में भी इसे निर्यात किया जाएगा। वहीं मारुति ने आज से ही भारत में जिम्नी की बुकिंग शुरू कर दी है। ये कार अन्य कॉम्पैक्ट के विपरीत , भारत जिम्नी 5-डोर मजबूत आधार के साथ अपने नाम के अनुरूप भी है और ये एक ऑफ-रोडर गाड़ी भी है।
इसका डिजाइन वास्तव में कुछ बदलाव के साथ नहीं है, लम्बी एसयूवी विदेशों में बेचे जाने वाले छोटे 3-डोर मॉडल के साथ बहुत कुछ साझा करती है। इसमें एक लंबे व्हीलबेस के अलावा, दो अतिरिक्त दरवाजे और नए सिरे से डिजाइन किया गया रियर क्वार्टर, भारत-कल्पना जिम्नी 5-द्वार वैश्विक 3-द्वार के सामन्य ही दिखाई देता है। सिग्नेचर जिम्नी डिजाइन के रूप में अपराइट पिलर, क्लीन सरफेसिंग, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल, चंक ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च - ये सभी भारत-स्पेक मॉडल पर भी है। भव्य तरीके से मीडिया के सामने इसे लांच किया गया