एमजी मोटर्स ने लांच की हाइड्रोजन फ्यूल कार ,खासियत लाजबाब
ग्रेटर नोएडा:- 3 वर्ष बाद लगे ऑटो एक्सपो 2023 में कई बड़ी कंपनियों ने अपने भविष्य की कारों को लांच किया है इसके साथ ही ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन एमजी मोटर ने फ्यूल सेल बिजनेस क्लास एमपीवी एमजी यूनिक 7 से पर्दा हटा दिया है Euniq 7 एक एमपीवी है और इसमें कंपनी ने 3 हाईड्रोजन टैंक्स फिट किए हैं। इसको फुल करवाने पर 6.4 किलो गैस आती है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी है जो इसे 201 एचपी की पावर देती है। ऐसे में ये एक हाईब्रिड के तौर पर काम करती है। इस कार का टैंक फुल होने पर ये 600 किमी का माइलेज देती है। इसके फ्यूल को रिफिल करने में केवल 3 से 5 मिनट का समय लगता है।
आपको बता दें कि एमजी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में न्यू हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (एफसीईवी) को शोकेस किया है। कंपनी ने इस एमपीवी कार को यूनिक 7 नाम दिया है। इसमें 6.4 किलोग्राम हाइड्रोजन टैंक दिया गया है और फुल टैंक में ये 605 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
एमजी यूनिक 7 (MG Euniq 7) एमपीवी की लंबाई करीब किया कार्निवल के बराबर है। इसमें स्लाडिंग रियर डोर दिए गए हैं। इसमें वो सभी खूबियां हैं जो एक प्रीमियम एमपीवी कार में होती है। अधिकांश प्रीमियम एमपीवी कार की तरह इसकी फ्रंट प्रोफाइल को भी ऊंचा रखा गया है और इसके लिए इसमें बड़ी ग्रिल और स्ट्रेच्ड एलईडी हेडलाइटें दी गई है। इसका पीछे का डिजाइन काफी सिंपल है और यहां रैपअराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं। इसकी रियर विंडस्क्रीन काफी बड़ी है, जिसमें ब्लैक सराउंडिंग भी दी गई है।