आगरा जिलाधिकारी द्वारा पाँच दिवसीय मण्डलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया
आगरा-जिलाधिकारी द्वारा पाँच दिवसीय मण्डलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा पुरूष्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरूष्कृत किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है एवं वातावरण को मनोहारी बनाने में फूल एवं पेड़-पौधों का बहुत बड़ा योगदान है। प्रदर्शनी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में होटल अमर विलास, होटल जे०पी० पैलेश एवं होटल ट्राईडेन्ट आगरा ने अलग-अलग सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के बहुरंगीय पुष्पों के प्रदर्श, पुष्पों से सुसज्जित विभिन्न मॉडल तथा शादी मण्डप के साथ-साथ गमलों में लगी शाकभाजी प्रदर्शनी का आकर्षण रही।
सैना क्षेत्र में बॅगला उद्यान तथा गृह वाटिकाओं की प्रतियोगिताओं के लिये ग्रुप कैप्टन एन चौहान, ग्रुप कैप्टन पराग लाल, ग्रुप कैप्टन एम फैसल, ग्रुप कैप्टन सुरेश सिंह, ग्रुप कैप्टन दीपक कुमार, ग्रुप कैप्टन एच०एस० सिद्धू, एयर कमोडोर एस0के0 वर्मा, डा0 मनोज कुमार, डाक्टर ए०डी०आर०डी०ई०, विंग कमाण्डर अरमिन्दर सिंह, एवं संस्थाओं के उद्यान में डी०ए०सी० मैस, हैड क्वार्टर ऑफिस गार्डन को पुरूष्कार वितरित किये गये ।
सिविल क्षेत्र के बंगला उद्यान एवं गृह वाटिका की प्रतियोगिता में प्रशान्त पाण्डया, डा० सिद्धिका अकरम, श्रीमती गरिमा सिंह, कृष्णा कुमार रमन, दीपक मनचन्दा, सुनील गुप्ता, श्रीमती कंचन आहूजा होटल उद्यान / अन्य संस्थाओं की प्रतियोगिता में दीप सिंह अनरेजा, हरीश कुमार, मोहित मलहोत्रा, सचिव आगरा क्लब, डा० सुशील गुप्ता, डा० रीता अग्रवाल, पूरन डावर, डी0पी सिंह, दीपक मनचन्दा, प्रधानाचार्य मन्द बुद्धि संस्थान ने पुरूष्कार प्राप्त किये। पुरूष्कार वितरण समारोह की समाप्ति पर कौशल कुमार, उप निदेशक उद्यान ने प्रदर्शनी आयोजकों को उनके सफल प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जनसामान्य को इस प्रकार के आयोजनों द्वारा प्रकृति के सौम्य स्वरूप की जानकारी होने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति दिलाने में भी सहायता मिलती है।
अंत में कौशल कुमार, उप निदेशक उद्यान, आगरा मण्डल, आगरा ने आयुक्त आगरा मण्डल, आगरा, जिलाधिकारी आगरा, मुख्य विकास अधिकारी आगरा, आगरा मण्डल के समस्त जिला उद्यान अधिकारियो, जन सामान्य एवं किसानों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से प्रदर्शनी को सफलता की इस सीमा तक पहुँचाया गया।
-----------------------