सिटी मॉल ने अपने कम्युनिटी लीडरो को दिखाई सेल्फी फिल्म
आगरा सिटी मॉल के द्वारा लोगों को एक कमाई का जरिया दिया गया है जिससे कम्युनिटी लीडर बनकर आगरा के सैकड़ों कम्युनिटी लीडर प्रति महीने ₹10000 से 30,000 रुपए तक के महीने में इनकम कर रहे हैं साथी आपको बता दें आगरा में सिटी मॉल अपने कमेंट्री लीडरों को समय-समय पर मेले का आयोजन या आगरा के किसी भी सिनेमाघर में मूवी का भी आनंद लेने का अवसर देता है जैसे कि आपको बताते चलें कि आगरा के मैहर सिनेमा मैं आज कम्युनिटी लीडरों को सेल्फी फिल्म दिखा कर भरपूर मनोरंजन किया है सेल्फी फिल्म कमेटी लीडरों को बहुत ही पसंद आई और वह सिटी मॉल के सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए नजर आए कमेंट लीडरों का कहना था कि बरसों से हम सिटी मॉल के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं और हर महीने हजारों रुपए कमा रहे हैं किसी भी तरह का कोई भी बड़ा खर्चा सिटी मॉल में नहीं किया है कम खर्चा कर कर अधिक रुपए की कमाई प्रोडक्ट पर कमीशन लेकर कमाई कर रहे हैं जिससे अपना परिवार बहुत ही अच्छे तरीके से चला रहे हैं साथ ही आपको बता दें सिटी मॉल कमेंट्री लीडरों के साथ-साथ अपने ग्राहकों को भी अनेकों फायदे दे रहा है बाजार से 10% कम दामों में कस्टमर को भी माल उपलब्ध कराया जा रहा है जो के घर तक कैसन पेमेंट और फ्री डिलीवरी है ग्राहकों में सिटी मॉल की ओर बहुत ही लगाव दिखाई देता है कम्युनिटी लीडर भी समय पर अपने ग्राहक को समय पर सामान उपलब्ध करा देते हैं आज आगरा के मेहर टॉकीज पर सैकड़ों की संख्या में कम्युनिटी लीडर पहुंचे जिन्होंने समय पर अपनी टिकट पाकर सेल्फी फिल्म का लुफ्त उठाया है।