आगरा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ का आयोजन किया गया।
आगरा-जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में तहसील सदर में “सम्पूर्ण समाधान दिवस“ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग की 09, पुलिस विभाग 11, ब्लॉक 02, टोरेंट पावर 04, जल निगम 03, एडीए 01, डूंडा 04, दिव्यांग कल्याण 02 एव कृषि विभाग की 02 कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया तथा बाकी शिकायतों का समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
-----------------------