राठाैर जन जागरण समिति आगरा के तत्वधान में राठौर सामूहिक विवाह समारोह सम्मेलन
------------------------------------
जनपद आगरा:-राठौर जन जागरण समिति आगरा के द्वारा वेडिंग गार्डन तोरा पुलिस चौकी के पीछे 125 फुटा रोड पर 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें समिति द्वारा बताया गया कि हर हर वर्ष की भांति फुलेरा दूज पर समिति द्वारा 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा जिसमें समिति द्वारा घर गृहस्थी का सामान भी दिया जाएगा समारोह में मुख्य अतिथि लक्ष्मी देवी राठौर चेयरमैन शमशाबाद, राकेश राठौर गुरु राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, नूतन राठौर मेयर फिरोजाबाद मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह राठौर ,प्रेम सिंह मोदी, कोषाध्यक्ष प्रमोद राठौर, महासचिव सिद्धार्थ सिंह राठौर समाजसेवी देवकीनंदन राठौर,ने सभी राठौर समाज के सहयोग किए जाने का आह्वान किया है