आगरा देहात में लक्जरी कार से आए चोर भैंस चुरा ले गए - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 1 मार्च 2023

आगरा देहात में लक्जरी कार से आए चोर भैंस चुरा ले गए

आगरा देहात में लक्जरी कार से आए चोर भैंस चुरा ले गए 

आगरा। थाना जगदीश पुरा के गांव लड़ामदा में सोमवार रात को पशु चोर सफारी और स्कॉर्पियो से पहुंचे। पशु बाड़े का दरवाजा तोड़कर भैंस चुराकर ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सुबह मालिक को भैंस चोरी होने की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को जानकारी दी। किसान विजयपाल सिंह ने बताया है कि वह पशु बाड़े के अंदर ही सो रहा था। सुबह तीन बजे नींद खुली तो बाड़े के अंदर भैंस नहीं दिखी। आसपास देखा तब भी कोई पता नहीं चला।

शोर मचाया तो सुनकर पड़ोसी भी जाग गए और मौके पर आ गए। सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो उसमें पूरी घटना दिखी। सफेद रंग की हूटर लगी स्कॉर्पियो और सफारी के साथ पांच लोग नजर आ रहे हैं। सफेद रंग की हूटर लगी स्कॉर्पियो और सफारी के साथ पांच लोग नजर आ रहे हैं। दो लोग भैंस को लेकर चल रहे हैं। उनके साथ में गाड़ी भी चल रही है। चौकी इंचार्ज बिचपुरी अमित कुमार का कहना है कि मामले में पीड़ित ने तहरीर दी है। 
_______________________

video

Pages