वार्ड नं 58 में हाथी ने पकड़ी रफ्तार ,क्षेत्रवासियों का मिल रहा है भरपूर सहयोग एंव प्यार
जनपद आगरा:-शहर में नगर निकाय चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा प्रत्याशियों की धड़कनें उतनी ही तेज हो रही हैं समस्त प्रत्याशी अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए ताबड़तोड़ सभाएं एंव जनता से जनसपंर्क कर रहे हैं इसी क्रम नरायच पश्चिमी वार्ड 58 से बसपा प्रत्याशी शेर सिंह सविता डोर टू डोर जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं और वार्ड में जनता से हाथी के निशान पर वोट डालने की अपील कर रहे हैं वार्ड 58 के क्षेत्रवासियों का भी भरपूर समर्थन एंव प्यार बसपा प्रत्याशी शेर सिंह सविता को मिल रहा है ।
मेयर प्रत्याशी ने किया कार्यालय का उद्घाटन
वार्ड 58 नरायच पश्चिमी से बसपा प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन मेयर बसपा प्रत्याशी डॉ लता बाल्मीकि ने फीता काटकर किया क्षेत्रवासियों ने मेयर प्रत्याशी का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया और हाथी के निशान पर वोट डालने की अपील की।
बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बसपा मेयर प्रत्याशी डॉ लता बाल्मीकि और वार्ड 58 से पार्षद प्रत्याशी शेर सिंह ने नरायच स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ,दोनों प्रत्याशियों ने क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क किया और विकास के नाम पर बसपा को वोट डालने की अपील की ,दोनों बसपा प्रत्याशियों को जनता का भरपूर समर्थन एंव प्यार मिल रहा है ।
विकास होगा पहली प्राथमिकता
वार्ड 58 में बसपा प्रत्याशी शेर सिंह सविता एंव मेयर प्रत्याशी डॉ लता बाल्मीकि ने नरायच में क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क किया और बसपा को वोट देने की अपील की ,जनसंपर्क करते हुए मेयर प्रत्याशी डॉ लता बाल्मीकि ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता विकास होगा शहर में जो भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें पूरा करने का प्रयास हमारे द्वारा किया जाएगा यमुनापार क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है शहरवासियों के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद पेयजल की समस्या को जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा यमुनापार क्षेत्र पेयजल से वंचित नहीं रहेगा।