वार्ड नं 13 में बहेगी विकास की गंगा-बसपा प्रत्याशी इमराना अब्बास
जनपद आगरा:- शहर में नगर निगम चुनाव है और चुनाव की तारीख नजदीक है समस्त प्रत्याशी चुनाव को जीतने के लिए डोर टू डोर दिन-रात जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता से हाथ जोड़कर वोट मांगने की अपील कर रहे हैं इसी क्रम में आज वार्ड नंबर 13 कछपुरा से बसपा प्रत्याशी इमराना अब्बास पत्नी शब्बीर अब्बास के नेतृत्व में रैली निकाली गई रैली के दौरान बसपा प्रत्याशी ने हाथ जोड़कर क्षेत्रवासियों से वोट मांगे और डोर टू डोर जनसंपर्क किया क्षेत्रवासियों ने बसपा प्रत्याशी को हाथों हाथ लिया और जगह जगह फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।
इसी दौरान बसपा प्रत्याशी इमराना अब्बास ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड की जर्जर सड़कों की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, साफ-सफाई, वार्ड को हरा-भरा करना और हर गली-मोहल्ले में पथ प्रकाश का इंतजाम कराना होगा। कहा कि हर वर्ग के लोगों की समस्याएं भी मेरे द्वारा सुनीं जाएंगी और समस्या को दूर किया जाएगा ।