पीले-पीले ओ मेरे राजा ,किसी को भी पीनी हो तो वार्ड 13 लाला भाई के प्रचार में आजा
जनपद आगरा:-शहर में नगर निकाय चुनाव नजदीक है और प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं कुछ प्रत्याशी राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों को ताक पर रखकर नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। नियमों की धज्जियां उड़ाकर वोटरों को शराब बांटी जा रही है वोटर शराब पीकर प्रचार कर रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो वार्ड नं 13 कछपुरा है जहां कुछ युवक रेलवे किनारे प्रचार के पर्चे पर पैग बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक वार्ड नं 13 कछपुरा से नसीम बेगम पत्नी अब्दुल सलाम उर्फ लाला अब्बास आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी हैं इसके साथ ही लाला अब्बास निवर्तमान पार्षद भी हैं लागातर क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं लेकिन वोटरों को लुभाने के लिए लाला अब्बास के द्वारा निर्वाचन आयोग के नियमों को ताक पर रखकर वोटरों को शराब बांटी जा रही है आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ युवक रेलवे किनारे मोती महल के पास शराब पी रहे हैं इनके सिर पर आजाद समाज पार्टी की टोपी और गले में पट्टी है साथ ही नसीम बेगम के चुनाव प्रचार के पर्चे नीचे रखे हैं और इन्ही पर्चों पर रखकर पैग बनाए जा रहे हैं शराब पी रहे युवकों से पूंछा गया कि शराब किसने दी है तो युवकों ने बताया कि हम सभी लाला अब्बास के वोटर एंव कार्यकर्ता है जब हम चुनाव प्रचार कर बापस आते हैं तो लाला अब्बास के द्वारा हमें शराब दी जाती है उसी शराब को आज हम पी रहे हैं वीडियो में करीब एक दर्जन युवक शराब पीते हुए नजर आ रहे है।