आगरा में ट्रक के अंदर मिली 48 लाख रुपये की शराब. प्लास्टिक के पाइप के नीचे रखीं थीं 494 शराब की पेटियां…
आगरा की थाना खंदौली व आबकारी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है टोल प्लाजा खंदौली पर नगर निगम के चुनाव को ध्यान में रखते हुए संयुक्त चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक बंद कंटेनर रजिस्ट्रेशन नंबर HR 38 जेड 9718 को चेक किया गया तो उसके अंदर प्लास्टिक के पाइप लदे हुए थे. जब इनको हटाकर देखा गया तो उसके उसके नीचे शराब की 494 पेटी बरामद रखी हुई थीं.
हर पेटी में 750ml की 12 बोतल थी जिस हिसाब से कुल 5928 बोतल बरामद हुईं. अनुमानित राष्ट्रीय स्तर पर बरामद शराब की कीमत करीब 48 लाख रुपए है. मौके से चालक केसरी नंदन पुत्र समरू प्रजापति निवासी ग्राम जोखाबाद पोस्ट खुटहन जिला जौनपुर उम्र करीब 56 वर्ष को गिरफ्तार किया गया मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.