आप नेता ने समाजसेवी पिता-पुत्र की जोड़ी का किया स्वागत सम्मान - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 2 मई 2023

आप नेता ने समाजसेवी पिता-पुत्र की जोड़ी का किया स्वागत सम्मान

आप नेता ने समाजसेवी पिता-पुत्र की जोड़ी का किया स्वागत सम्मान

जनपद आगरा:-आप नेता एडवोकेट अश्वनी शर्मा साईं ने वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चंद दिवाकर पप्पू भाई फोटो वाले तथा युवा पत्रकार आकाश लक्की दिवाकर से भावना एस्टेट के पास शिष्टाचार मुलाकात की तथा उन्हें श्री साईं बाबा जी के पटके पहनाकर व बुके देकर उनका स्वागत किया।वहीं पत्रकार आकाश लक्की दिवाकर को निष्पक्ष पत्रकारिता हेतु सम्मान पत्र भी प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चंद्र दिवाकर पप्पू भाई फोटो वाले ने राजनीति और जनसेवा को एक दूसरे का पूरक बताया तथा पत्रकार आकाश उर्फ लक्की दिवाकर ने कहा कि पत्रकारिता एक संघर्ष है।वही आप नेता एडवोकेट अश्वनी शर्मा साईं ने पत्रकारिता राजनीति व समाज सेवा सभी सच्ची जनसेवा व मानवता का ही एक रूप होना बताया। 

video

Pages