फिल्मी स्टाइल में कार से स्टंट-हाइवे पर कार को रोक कर रहे थे मौज-मस्ती, Video हुआ वायरल.. - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 2 मई 2023

फिल्मी स्टाइल में कार से स्टंट-हाइवे पर कार को रोक कर रहे थे मौज-मस्ती, Video हुआ वायरल..

फिल्मी स्टाइल में कार से स्टंट-हाइवे पर कार को रोक कर रहे थे मौज-मस्ती, Video हुआ वायरल..

जनपद आगरा:-उत्तर प्रदेश में कार-बाइक से स्टंट बाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई न कोई स्टंट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। अब आगरा जिले से ही एक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक कार पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
थाना ट्रांस यमुना के आगरा-हाथरस नेशनल हाईवे पर हौंडा सिटी कार को रोक पर कुछ युवा स्टंट कर रहे हैं, जिनका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आगरा कमिश्नर ने सम्बंधित को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार,थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के आगरा-हाथरस नेशनल हाइवे पर एक कार में सवार युवकों द्वारा कार को बीच हाइवे पर रोक मौज मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।एक युवक कार के ऊपर खड़ा दिखाई दे रहा है और युवक कार के आसपास खड़े हैं ,हाइवे के बीच में खड़ी कार से यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई ,क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह युवक हाइवे पर लाल रंग की हौंडा सिटी कार को खड़ी कर हुड़दंग मचा रहे थे और कार में ही बियर पीकर खाली कैनों को बाहर फेंक रहे थे। कार का नम्बर UP80EA0309 है ,वायरल वीडियो का पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लिया है और सम्बंधित को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निदेश दिए हैं ।

पुलिस का नहीं दिखता है खौफ
जिले में स्टंट बाजों के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई, तो करती है लेकिन इससे भी युवाओं के अंदर कोई डर नहीं है। स्टंटबाजी करके यह अपनी जान तो खतरे में डालते ही हैं। दूसरों की जान के लिए भी खतरा साबित होते हैं।

video

Pages