जींद में महिला ने की दूसरी शादी:पहले पति को नहीं दिया तलाक; - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 6 मई 2023

जींद में महिला ने की दूसरी शादी:पहले पति को नहीं दिया तलाक;

जींद में महिला ने की दूसरी शादी:पहले पति को नहीं दिया तलाक;

जींद में एक महिला ने अपने पहले पति से तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर ली। इस पर महिला थाना पुलिस ने पहले पति की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। नरौली थाना क्षेत्र के हनुमान नगर की लड़की अंजू चौहान ने साल 2017 में आगरा के लड़के के साथ मंदिर जा कर शादी कर ली थी। दोनों शादी के बाद एक साथ रह रहे थे, लेकिन पिछले 4 सालो से दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और बात तलाक तक आ पहुंची। मामला फैमिली कोर्ट में चलाया गया।

 आगरा का रहने वाला है पहला पति

इस दौरान पति ने आरोप लगाया कि उसका तलाक भी नहीं हुआ है और उस महिला ने दूसरी शादी कर ली। आगरा के रहने वाले पति की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला थाना की जांच अधिकारी ने बताया कि महिला के पति की तरफ से शिकायत आई थी। मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद ही पता चलेगा कि महिला ने दूसरी शादी की है या नहीं?।

महिला ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की है. इस मामले में कानून प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होगी.

गौरतलब है कि हिंदू विवाह अधिनियम 13ए के तहत दूसरी शादी से करने से पहले तलाक लेना जरूरी है. वहीं बिना तलाक लिए पत्नी या पति को बिना बताए  दूसरी शादी करता है तो आईपीसी की धारा 494 और 420 का मुकदमा दर्ज होता है.

video

Pages