महिला प्रोफेसर और छात्राओं को हैकर कर रहा ब्लैकमेल - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 6 मई 2023

महिला प्रोफेसर और छात्राओं को हैकर कर रहा ब्लैकमेल

महिला प्रोफेसर और छात्राओं को हैकर कर रहा ब्लैकमेल

जनपद आगरा:-शहर में एक नामी कॉलेज की प्रोफेसर के नाम से प्रोफाइल बनाकर सिरफिरा हैकर छात्राओं को ब्लैकमेल कर रहा है। थाना सदर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस अज्ञात साइबर क्रिमिनल के कारण दो दर्जन के लगभग छात्राएं और उनकी प्रोफेसर मानसिक अवसाद में हैं।
हैकर ने प्रोफेसर की फोटो लगाकर सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और कई छात्राओं से चैटिंग कर उनके वॉट्सएप अकाउंट हैक कर लिए। अब उनकी पर्सनल चैटिंग की जानकारी कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। इसके साथ ही आरोपी लड़कियों के पास अश्लील वीडियो भेज रहा है और उनके नंबरों से दूसरों को भी अश्लील सामग्री भेज रहा है। पीड़ित प्रोफेसर ने थाना सदर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

सदर क्षेत्र के एक कन्या महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर समुदाय विशेष से हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात हैकर ने उनका मोबाइल हैक किया और उनकी जानकारियां चोरी कर ली। आरोपी ने एक नए नंबर से वॉट्सएप अकाउंट बनाया और उनकी फोटो को डीपी पर लगाया। इसके बाद उनके कॉलेज की छात्राओं को मैसेज कर बहाने से उनके वॉट्सएप के बार कोड और ओटीपी लेकर उनके अकाउंट हैक कर लिए हैं। पीड़िता प्रोफेसर का कहना है कि आरोपी उनके नाम से प्रोफाइल बनाकर छात्राओं को अश्लील वीडियो और गालियां भेज रहा है। छात्राओं की वॉट्सएप चेटिंग पढ़कर उनको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी कभी भी परेशान करना शुरू कर देता है और गंदी डिमांड करता है। आरोपी की वजह उनकी छवि खराब हो रही है और पीड़ित छात्राएं भी मानसिक अवसाद से गुजर रही हैं। पीड़िता की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

video

Pages